Uber-Delhi Metro: कैब बुकिंग प्लेटफार्म उबर इंडिया ने 19 मई से दिल्ली मेट्रो के टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। इस सर्विस के साथ कंपनी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ अपने एकीकरण की घोषणा की। आने वाले दिनों में कंपनी यह सर्विस तीन और शहरों में शुरू करने वाली है। उबर ने यह सर्विस अपने प्रतिद्वंद्वी ओला के 2023 में ONDC के साथ करार के बाद की है। फिलहाल उबर ONDC के माध्यम से राइड-हेलिंग सेवाएं(कैब बुकिंग) प्रदान नहीं करेगा।
उबर आने वाले दिनों में ONDC के माध्यम से बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) लॉजिस्टिक्स सेवा शुरू करने की भी योजना बना रहा है, जिसकी शुरुआत फूड डिलीवरी से होगी। यह सर्विस किसी भी बिजनेस को उसकी डिमांड के अनुसार ऊबर के डिलीवरी नेटवर्क का लाभ उठाने की अनुमति देगी। इसे ई-कॉमर्स, किराना, फार्मेसी और हेल्थकेयर लॉजिस्टिक्स तक बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।
Uber ऐप से ऐसे बुक होगी दिल्ली मेट्रो की टिकट
Uber उपयोगकर्ता 19 मई से दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते है। ऐप पर आप UPI के माध्यम से QR-टिकट खरीद सकते हैं। यह प्रक्रिया उतनी ही आसान है जितनी कोई राइड बुक करना। पहले आपको मेट्रो टिकट वाले सेक्शन में जाना है। फिर कहा से कहा जाना है इसकी डिटेल फिल करनी होगी। उसके बाद पेमेंट ऑप्शन से UPI पेमेंट करके आप QR-टिकट प्राप्त कर सकते है। बता दें कि मेट्रो के टिकटिंग के लिए, Uber ने ONDC के इंटरऑपरेबल बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ साझेदारी की है।
क्या है ONDC? ये भी जानिए
ONDC लेनदेन को मोटे तौर पर तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है: मोबिलिटी (राइड-हेलिंग), रिटेल (खाद्य, किराना, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स), और लॉजिस्टिक्स।मोबिलिटी ऑर्डर ONDC के लेन-देन की मात्रा का बड़ा हिस्सा है। इसके लेनदेन मार्च में 90 लाख से बढ़कर अप्रैल में 93 लाख हो गए। इसी अवधि में रिटेल ऑर्डर 47 लाख से घटकर 43 लाख हो गए, जो 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए। ONDC के ओपन सोर्स डेटा के अनुसार, अप्रैल में लॉजिस्टिक्स ऑर्डर 24 लाख रहे।
उबर का ONDC के साथ एकीकरण, शहरी सार्वजनिक परिवहन और लॉजिस्टिक्स को बेहतर करेगा ही। इसके साथ ONDC के तहत कम पहुंच वाले रिटेल क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में मदद कर सकता है। हालांकि, यह देखना सबसे दिलचस्प होगा कि यह साझेदारी लॉजिस्टिक्स वॉल्यूम को बढ़ा पाती है या नहीं।