एलॉन मस्क ने OpenAI के मिडिल ईस्ट डील को रोकने का किया था प्रयास, ट्रंप ने नहीं सुनी मस्क की बात

मस्क और अल्टमैन ने 2015 में OpenAI की स्थापना की थी। 2018 में मस्क अलग हो गए और उस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया। हालांकि अलग होने की वजह एक सत्ता संघर्ष था, जो कथित तौर पर मस्क द्वारा OpenAI और टेस्ला को विलय करने के प्रस्ताव के कारण हुआ था

अपडेटेड May 29, 2025 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
एलॉन मस्क के धमकी के बावजूद वह डील बिना उनकी भागीदारी के बिना आगे बढ़ा

Elon Musk: अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलॉन मस्क को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। कथित तौर पर उन्होंने OpenAI को मिडिल ईस्ट में एक बड़े AI इंफ्रास्ट्रक्चर सौदे को हासिल करने से रोकने की कोशिश की थी। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने ऐसा तब किया था जब तक कि उनकी अपनी AI कंपनी, xAI को उसमें शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, उनके प्रयास असफल रहे थे। इस सौदे की घोषणा पिछले सप्ताह की गई थी, जिसमें OpenAI और कई अमेरिकी टेक कंपनियां एक अमीराती AI कंपनी G42 के साथ मिलकर अबू धाबी में एक विशाल का निर्माण कर रही हैं।

डेटा सेंटर कॉम्प्लेक्स जो Stargate UAE नामक एक बड़ी पहल का हिस्सा होगी। इसे जनवरी 2025 में Project Stargate के तहत शुरू किया गया था। इसके दुनिया के सबसे बड़े AI कंप्यूटिंग हब में से एक बनने की उम्मीद है। इस हब में Nvidia जैसी कंपनियों के उन्नत चिप्स द्वारा संचालित सर्वर होंगे और उनका संचालन Oracle, Cisco और SoftBank द्वारा किया जाएगा।

मस्क की कोशिशें और कथित धमकी

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क को इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाड़ी दौरे से ठीक पहले OpenAI सौदे की भनक लग गई थी। यह जानकर कि OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन इस यात्रा का हिस्सा होंगे और यूएई में एक समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा था, मस्क कथित तौर पर गुस्सा गए और ये डिमांड की कि उनकी फर्म xAI को भी उस प्रोजेक्ट में शामिल किया जाए।

G42 अधिकारियों के साथ एक फोन कॉल पर मस्क ने कथित तौर पर चेतावनी दी थी कि ट्रंप ऐसे किसी भी सौदे को तब तक मंजूरी नहीं देंगे जब तक कि xAI को इसमें शामिल नहीं किया जाता। बता दें कि G42, यूएई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून बिन जायद जो देश के राष्ट्रपति के भाई की अध्यक्षता वाली फर्म है।

धमकी के बावजूद फाइनल हुई डील


एलॉन मस्क के धमकी के बावजूद यह सौदा बिना उनकी भागीदारी के बिना आगे बढ़ा। वैसे मस्क के हस्तक्षेप के बाद व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने समझौते की समीक्षा की लेकिन अंततः बात नहीं बनी। एक अधिकारी ने मस्क की चिंता को 'सभी AI कंपनियों के लिए निष्पक्षता' के बारे में बताया, हालांकि अन्य लोगों ने कहा कि अल्टमैन के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता ने इसमें भूमिका निभाई होगी।

मस्क और अल्टमैन के बीच की जद्दोजहत

मस्क और अल्टमैन ने 2015 में OpenAI की स्थापना की थी। 2018 में मस्क अलग हो गए और उस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया। हालांकि अलग होने की वजह एक सत्ता संघर्ष था, जो कथित तौर पर मस्क द्वारा OpenAI और टेस्ला को विलय करने के प्रस्ताव के कारण हुआ था। वाल्टर इसाकसन की एलन मस्क की जीवनी के अनुसार, इस विचार को अल्टमैन और अन्य बोर्ड सदस्यों ने खारिज कर दिया था। उसके बाद, मस्क चले गए और अल्टमैन ने सीईओ के रूप में कमान संभाली। तब से, मस्क और अल्टमैन लगातार आमने-सामने रहे हैं।

OpenAI से हटने के कुछ सालों बाद मस्क ने अपनी खुद का xAI लॉन्च किया। हालांकि, $6 बिलियन की फंडिंग जुटाने और अरब में साझेदारी हासिल करने के बावजूद OpenAI की सफलता का मुकाबला करने के लिए xAI संघर्षरत है।

'Stargate UAE' परियोजना और मस्क की नाराजगी

Stargate UAE परियोजना के तहत, G42 और उसके सहयोगी कथित तौर पर अबू धाबी में एक विशाल डेटा कॉम्प्लेक्स के निर्माण की फंडिंग करेंगे। OpenAI और यूएई के बीच हुए इस सौदे पर मस्क की नाराजगी इस साल की शुरुआत में जब ट्रंप और अल्टमैन ने अमेरिका में मूल Stargate परियोजना का अनावरण किया था, तब उनकी पहले की निराशा को दर्शाती है। बता दें कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत AI के क्षेत्र में $500 बिलियन का निवेश किया जाएगा, जिसे Oracle, SoftBank और Nvidia का भी समर्थन प्राप्त है। जब यह डील फाइनल हुई थी तब मस्क ने इस सौदे के समर्थकों की आलोचना की थी और सोशल मीडिया पर उनकी फाइनेंसियल क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठाया था।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: May 29, 2025 5:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।