5G नेटवर्क की बार-बार शिफ्टिंग से हैं परेशान? इस सेटिंग से तुरंत करें ठीक

Network Disappearing Issue: अगर आप भी 5G से 4G नेटवर्क शिफ्टिंग से परेशान हैं, तो चिंता न करें। आज हम आपको Android और iPhone पर इसे ठीक करने का तरीका बताएंगे। एक सेटिंग बदलकर आप इसे स्थिर कर सकते हैं, जिससे न केवल इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी, बल्कि कॉल ड्रॉप की समस्या भी कम हो जाएगी

अपडेटेड Apr 27, 2025 पर 1:24 PM
Story continues below Advertisement
Network Disappearing Issue: ये सेटिंग बदलने से न केवल आपके इंटरनेट की स्पीड बेहतर होगी

देश के कई हिस्सों में अब 5G नेटवर्क की रेंज बेहतर हो रही है, लेकिन कई यूजर्स को ये समस्या है कि 5G नेटवर्क अक्सर 4G में शिफ्ट हो जाता है, जिससे इंटरनेट स्पीड में गिरावट और कॉल ड्रॉप जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो अब आपके लिए एक असान तरीका उपलब्ध है, जिसके आप अपने फोन को 4G से सीधे 5G नेटवर्क पर लॉक कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से न केवल आपका इंटरनेट कनेक्शन तेज रहेगा, बल्कि कॉल ड्रॉप और नेटवर्क शिफ्टिंग की समस्या भी काफी हद तक हल हो जाएगी।

इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से ये बताएंगे कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड या आईफोन में 5G नेटवर्क को सेट कर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं।

क्या है यह सेटिंग?


ये सेटिंग बदलने से न केवल आपके इंटरनेट की स्पीड बेहतर होगी, बल्कि कॉल ड्रॉप की समस्या भी कम हो जाएगी। नेटवर्क शिफ्ट की समस्या से परेशान हैं? तो ये ट्रिक जरूर आजमाएं।

Android फोन में 5G सेट करने का तरीका

सबसे पहले अपने डिवाइस पर ##4636## कोड डायल करें।

कोड डालने के बाद फोन की हिडन सेटिंग्स ओपन हो जाएंगी।

अब 'Phone Information' सेक्शन में जाएं।

'Set Preferred Network Type' ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अब 'NR only' यानी सिर्फ 5G नेटवर्क का विकल्प चुनें।

बस, अब आपका Android फोन हमेशा 5G नेटवर्क पर काम करेगा।

iPhone में 5G सेट करने का तरीका

iPhone यूजर्स के लिए ये तरीका थोड़ा अलग है, क्योंकि यहां कोई कोड डालने की जरूरत नहीं होती। बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

सबसे पहले iPhone की सेटिंग्स में जाएं।

'मोबाइल सर्विस' पर क्लिक करें।

अब 'वॉयस और डेटा' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

'5G ऑन' का विकल्प सेलेक्ट करें।

बस, आपका iPhone अब सिर्फ 5G नेटवर्क पर काम करेगा।

5G नेटवर्क के बिना समस्या

एक बात ध्यान रखें कि अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां 5G नेटवर्क नहीं है, तो इस सेटिंग को बदलने से आपके फोन का सिम कार्ड नेटवर्क से बाहर जा सकता है। इसलिए जब तक 5G नेटवर्क उपलब्ध न हो, इस सेटिंग को बदलने से बचें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।