Credit Cards

Apple ने पहली बार पेश किया 15 इंच का MacBook, शानदार खूबियों से लैस, यह प्राइस हुई है तय

मैकबुक (MacBook) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) ने पहली बार 15 इंच के सेगमेंट में अपना लैपटॉप पेश किया है। एपल ने 15 इंच के सेगमेंट में इसके सबसे पतले लैपटॉप होने का दावा किया है। एपल ने सोमवार को वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस में 15 इंच का मैकबुक एयर (MacBook Air) पेश किया। चेक करें कि इसमें क्या-क्या खूबियां है और इसकी कीमत क्या रखी गई है

अपडेटेड Jun 06, 2023 पर 8:47 AM
Story continues below Advertisement
M2 चिप वाला 15 इंच का मैकबुक एयर अगले हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगा। कंपनी की तरफ से किए गए ऐलान के मुताबिक एपल की वेबसाइट और स्टोर पर इसका ऑर्डर लेना शुरू हो चुका है। (File Photo)

मैकबुक (MacBook) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) ने पहली बार 15 इंच के सेगमेंट में अपना लैपटॉप पेश किया है। इसकी एक सबसे बड़ी खास बात ये है कि एपल ने 15 इंच के सेगमेंट में इसके सबसे पतले लैपटॉप होने का दावा किया है। एपल ने सोमवार को वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस में 15 इंच का मैकबुक एयर (MacBook Air) पेश किया जो 11.5 मिमी पतला है। एपल के दावे के मुताबिक यह 15 इंच का सबसे पतला लैपटॉप है और इसका वजन महज तीन पाउंड (1.36 किग्रा) है। इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 1,34,900 रुपये रखी गई है। वहीं एडुकेशन के लिए यह 1,24,900 रुपये से उपलब्ध है।

Apple के 15 इंच वाले MacBook Air की खास बातें

एपल ने इस लैपटॉप में M2 चिप का इस्तेमाल किया है और एपल का दावा है कि यह इंटेल के चिप वाले सबसे तेज मैकबुक एयर से करीब 12 गुना तेज है।


इसमें 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है।

इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 18 घंटे चल सकती है।

इसमें छह स्पीकर वाला साउंड सिस्टम है।

इसमें 1080p रिजॉल्यूशनल वाला फेसटाइम एचडी कैमरा और मैकसेफ चार्जिंग है और यह मैकओएस वेंचुरा को सपोर्ट करती है।

यह मैकबुक मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे रंग में उपलब्ध है।

इसकी कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है। हालांकि एडुकेशन के लिए यह 1,24,900 रुपये से उपलब्ध है।

कब और कहां से कर सकते हैं ऑर्डर

M2 चिप वाला 15 इंच का मैकबुक एयर अगले हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगा। कंपनी की तरफ से किए गए ऐलान के मुताबिक एपल की वेबसाइट और स्टोर पर इसका ऑर्डर लेना शुरू हो चुका है। हालांकि ग्राहकों, एपल के स्टोर्स और एपल के ऑथराइज्ड रीसेलर्स के पास यह अगले हफ्ते 13 जून मंगलवार से पहुंचना शुरू हो जाएगा। अगर आपके पास कोई कंप्यूटर है तो एपल ट्रेड इन के जरिए चेक कर सकते हैं कि इसकी कितनी वैल्यू लगेगी और इससे 15 इंच के मैकबुक एयर की कीमत कुछ कम हो जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।