Apple लॉन्च करने वाला है सबसे पतला iPhone! इतनी होगी कीमत, जानिए डिटेल्स

Apple iPhone 17 Air: ऐपल हर साल iPhone की नई-नई सीरीज लेकर आता रहता है। ऐपल इस साल iPhone 17 Air लेकर आने वाला है। इस फोन के लॉन्चिंग डेट में अभी काफी समय है लेकिन फोन को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। रिपोट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह फोन कंपनी का सबसे पतला फोन हो सकता है

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 10:29 PM
Story continues below Advertisement
Apple: साल 2025 में ऐपल iPhone 17 लेकर आएगी, इस फोन फीचर्स और किमत को लेकर रिपोट्स में कई तरह के नए-नए दावे किए जा रहे हैं

Apple iPhone 17 Air: ऐपल के हर सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में ऐपल के प्रोडक्ट्स की अपनी एक अलग ही पहचान है। ऐपल कंपनी के iPhones को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। कंपनी भी यूजर्स को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कुछ नया लेकर आती रहती है। ऐपल हर साल iPhone के नई सीरीज लाती रहती है। पिछले साल ऐपल ने आईफोन 16 को लॉन्च किया था। साल 2025 में ऐपल iPhone 17 लेकर आएगी, इस फोन फीचर्स और किमत को लेकर रिपोट्स में कई तरह के नए-नए दावे किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस बार सितंबर 2025 में एक बहुत ही पतला iPhone, iPhone 17 Air लॉन्च करने जा रहा है, जो की ऐपल का सबसे पतला फोन होगा। हालांकि ऐपल की ओर से इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

काफी पतला होगा iPhone 17


साउथ कोरिया के पब्लिशर सीसा जर्नल के मुताबिक, ऐपल का आने वाला नया आईफोन काफी स्लिम होगा, जिसकी कारण इसका नाम iPhone 17 Air रखा गया है। इस फोन मोटाई मात्र 6.25mm तक की होने का अनुमान लगाया गया है। अब तक ऐपल का सबसे पतला फोन आईफोन 6 था, जिसकी मोटाई मात्र 6.9mm ही थी। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस मॉडल के मुकाबले यह 20 परसेंट पतला हो सकता है। फोन में 6.6-inch का डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। खबर है कि इस बार कंपनी iPhone 17 Plus मॉडल लॉन्च नहीं करेगी, उसकी जगह 17 Air को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन iPhone 17 Plus मॉडल को रिप्लेस करेगा।

कितनी होगी फोन की कीमत

अगर फोन के कीमत की बात करें तो अमेरिकी बाजार में ये फोन 899 डॉलर (लगभग 77 हजार रुपये) तक की हो सकती है। वहीं दूसरे मार्केट में इस डिवाइस की कीमत और ज्यादा हो सकती है। कंपनी इस फोन को यूके में 899 पाउंड (लगभग 92 हजार रुपये) में लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए लॉन्च डेट का इंतजार करना होगा।

क्या हो सकता है नया

ऐपल इस फोन को केवल एक कैमरे के साथ लांन्च कर सकती है। इस फोन में 8GB RAM दी जा सकती है। वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें A19 प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है, इसके साथ ही डायनैमिक आईलैंड जैसे दमदार फीचर भी देखने को मिल सकते हैं। अगर ऐपल अपने iPhone पतला करता है तो यूजर्स को कुछ फीचर्स से समझौता करना पड़ सकता है। ऐसे स्मार्टफोन्स में आमतौर पर बैटरी छोटी होती है और चार्जिंग स्पीड भी कम होती है।

3 महीने में 28% गिरा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- अब खरीदने का आया समय, ₹2450 का रखें टारगेट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 07, 2025 10:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।