FM WhatsApp: अब एक साथ 500 लोगों को भेज सकते हैं मैसेज! होम स्क्रीन पर 100 चैट को पिन करने की भी मिलेगी सुविधा

FM WhatsApp में यूजर्स को कई शानदार सुविधाएं मिल रही हैं

अपडेटेड Nov 17, 2021 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement

दुनिया की जानी-मानी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग यूजर्स करते हैं। WhatsApp यूजर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए समय-समय अपने ऐप्प में अपडेट करता रहता है। इस बीच FM WhatsApp इन दिनों चर्चा में है। FM WhatsApp में यूजर्स को कई शानदार सुविधाएं मिल रही हैं।

100 चैट को पिन करने की सुविधा

FM WhatsApp पॉपुलर व्हाट्सऐप मोडिफाइड वर्जन है जिसमें ऐप के जरिए सेव न किए गए कॉन्टैक्ट्स को भी मैसेज भेजना संभव है। FMWhatsApp आपको ऐप की होम स्क्रीन पर 100 चैट को पिन करने की सुविधा देता है।


मूल व्हाट्सएप ऐप यूजर्स ग्रुप के माध्यम से अधिकतम 250 लोगों को मैसेज भेजने के लिए प्रतिबंधित करता है। हालांकि, FM WhatsApp 500 लोगों को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, मूल व्हाट्सएप के यूजर्स एक बार में केवल 30 फोटो भेज सकते हैं, जबकि हम नया वेरिएंट एक बार में 60 फोटो तक भेजने की सुविधा दे रहा है।

हटाए गए स्टेटस को भी देख सकते हैं यूजर्स

FM WhatsApp की मुख्य विशेषताओं में से एक एंटी-डिलीट स्टेटस है। नियमित व्हाट्सएप में अगर कोई स्टेटस पोस्ट करता है और फिर डिलीट कर देता है, तो आप यह नहीं देख सकते कि वह बाद में क्या था। लेकिन FM WhatsApp में एक लाभ है जो आपको हटाए गए स्टेटस को देखने देता है।

वहीं, मूल व्हाट्सएप में आपके द्वारा भेजे जाने वाले फाइल की साइज की एक सीमा है। उदाहरण के लिए, यह आपको एक बार में 700 एमबी तक की फाइलों के साथ केवल 30 फोटो (जैसा कि ऊपर बताया गया है) भेजने की सुविधा देता है। हालांकि, एफएम व्हाट्सएप मीडिया शेयरिंग पर ऐसी कोई डेटा सीमा नहीं लगाया है और आपको बड़े वीडियो भी शेयर करने की सुविधा दे रहा है।

कहां से करें डाउनलोड?

हालांकि, FM WhatsApp ऐप Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। इस ऐप को प्राप्त करने के लिए आपको इसे किसी तीसरे पक्ष यानी वेबसाइट से इंस्टॉल करना होगा। FM WhatsApp आपको कस्टमाइज्ड ऐप और इंटरनेट आइकन कलर्स, हाइड लास्ट सीन और अन्य जैसी सुविधाओं का उपयोग करने देगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 17, 2021 11:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।