iPhone 16 के लॉन्च के कुछ घंटों बाद Huawei ने पेश किया ट्राइफोल्ड फोन, क्या Apple को दे पाएगा टक्कर?

Huawei Mate XT रेड और ब्लैक कलर में आता है। इसमें 10.2 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है और यह 3.6 मिमी चौड़ी है। कंपनी ने कहा कि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है। Mate XT ट्राई-फोल्डेबल फोन को कस्टमर्स का तगड़ा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है

अपडेटेड Sep 10, 2024 पर 8:56 PM
Story continues below Advertisement
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei Technology ने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है।

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei Technology ने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Huawei Mate XT है, जिसकी शुरुआती कीमत 19999 युआन ($2800) है। इस स्मार्टफोन को Apple के नए iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के कुछ घंटों बाद ही पेश किया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि Huawei, एपल के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है। Apple iPhone और Huawei Mate XT दोनों ही स्मार्टफोन 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाले हैं।

Huawei Mate XT को तगड़ा रिस्पॉन्स

Huawei के नए ट्राई-फोल्डेबल को कस्टमर्स का तगड़ा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इस डिवाइस को पहले ही 36 लाख से अधिक प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं, जिसके लिए कोई डिपॉजिट की जरूरत नहीं है। रिसर्च फर्म IDC के अनुसार दूसरी तिमाही में फोल्डेबल फोन का पूरा ग्लोबल मार्केट लगभग 40 लाख यूनिट था।


Huawei Mate XT की कीमत

Mate XT रेड और ब्लैक कलर में आता है। इसमें 10.2 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है और यह 3.6 मिमी चौड़ी है। कंपनी ने कहा कि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है।

ट्राई-फोल्डेबल फोन Huawei Mate XT को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। डिवाइस के 16GB+256GB मॉडल की कीमत 1,99,99 युआन यानी करीब 2,35,00 रुपये है। मिड मॉडल 16GB+512GB वर्जन की कीमत 2,19,99 युआन यानी करीब 2,59,600 रुपये है। वहीं, टॉप मॉडल 16GB+1TB ऑप्शन के साथ आता है, जिसकी कीमत 2,39,99 युआन यानी लगभग 2,83,100 रुपये है।

Huawei के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का बयान

Huawei के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रिचर्ड यू ने लॉन्च के मौके पर कहा, "आज हम आपके लिए एक ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं जिसके बारे में हर कोई सोच सकता है लेकिन बना नहीं सकता। हमारी टीम पिछले पांच सालों से कड़ी मेहनत कर रही है और उसने कभी हार नहीं मानी है।" Huawei के लाइनअप में पहले से ही टू-वे फोल्डेबल फोन है। चीन में इसकी मजबूत बिक्री देखी गई और कंपनी ने इसमें Samsung Electronics को भी पीछे छोड़ दिया।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Apple

First Published: Sep 10, 2024 8:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।