Credit Cards

इन देशों से आप भारत के मुकाबले सस्ते में खरीद सकते हैं iPhone 16, वारंटी भी मिलेगी

एपल ने आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 series) को बाजार में पेश कर दिया है। बहरहाल, यह जानने में आपकी दिलचस्पी हो सकती है कि आईफोन 16, 16 प्लस, 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स इंडिया की कीमतें दुनिया के अन्य देशों में क्या हैं और भारत के मुकाबले इनमें कितना अंतर है? इस जानकारी के आधार पर आप सस्ते मार्केट से इसे इंपोर्ट करने का भी फैसला कर सकते हैं। कीमतों में अंतर का मामला पहले भी अहम रहा है, लिहाजा खरीदारी से पहले सभी विकल्पों पर गौर करना जरूरी है

अपडेटेड Sep 29, 2024 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
iPhone 16 में ग्लोबल वॉरंटी हो सकती है, लिहाजा यह मायने नहीं रखता है कि आप इसे कहां से खरीदते हैं।

एपल ने आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 series) को बाजार में पेश कर दिया है। बहरहाल, यह जानने में आपकी दिलचस्पी हो सकती है कि आईफोन 16, 16 प्लस, 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स कीमतें दुनिया के अन्य देशों में क्या हैं और भारत के मुकाबले इनमें कितना अंतर है? इस जानकारी के आधार पर आप सस्ते मार्केट से इसे इंपोर्ट करने का भी फैसला कर सकते हैं। कीमतों में अंतर का मामला पहले भी अहम रहा है, लिहाजा खरीदारी से पहले सभी विकल्पों पर गौर करना जरूरी है। चूंकि आईफोन में ग्लोबल वॉरंटी हो सकती है, लिहाजा यह मायने नहीं रखता है कि आप इसे कहां से खरीदते हैं।

भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमत

भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 (128 जीबी) , 89,900 (256 जीबी) और 1,09,000 रुपये (512 जीबी) है। आईफोन 16 प्लस की कीमत 89,900 (128 जीबी), 99,900 रुपये (256 जीबी) और 1,11,900 रुपये (512 जीबी) है। इसके अलावा, आईफोन 16 प्रो की कीमत 1,19,000 (128 जीबी), 1,29,000 (256 जीबी), 1,44,900 (512 जीबी) है। आईफोन प्रो मैक्स की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि 512 जीबी और 1 टीबी वाले वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,64,900 रुपये और 1,84,900 रुपये है।

अमेरिका में iPhone 16 सीरीज की कीमत


हमेशा की तरह आईफोन खरीदने के लिए अमेरिका काफी किफायती मार्केट है। भारत के मुकाबले अमेरिका में कीमतों में काफी अंतर है। खास तौर पर आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमतें अमेरिका में भारत से कम हैं।

ब्रिटेन में iPhone 16 सीरीज की कीमत

iPhone 16 प्रो मैक्स की कीमत ब्रिटेन के मुकाबले 12,750 रुपये कम है, जबकि अमेरिका में यह अंतर 44,300 रुपये का है। हालांकि, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस ज्यादा महंगे हैं।

UAE में iPhone 16 सीरीज की कीमत

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत भारत के मुकाबले तकरीबन 28,400 रुपये कम है।

ऑस्ट्रेलिया में iPhone 16 सीरीज की कीमत

ऑस्ट्रेलिया में iPhone 16 प्रो मैक्स की कीमत 2,149 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर स शुरू होती है, जिसका मतलब है कि यह 23,900 रुपये सस्ता है।

कनाडा में iPhone 16 सीरीज की कीमत

कनाडा में iPhone 16 प्रो मैक्स की कीमत 1,749 डॉलर से शुरू होती है यानी भारत से यह 36,800 रुपये सस्ता है।

चीन में iPhone 16 सीरीज की कीमत

चीन में iPhone 16 सीरीज की कीमत भी भारत के मुकाबले कम है।

जापान में iPhone 16 सीरीज की कीमत

जापान और भारत में इस सीरीज की कीमतों का अंतर तकरीबन चीन-भारत के अंतर के बराबर है।

फ्रांस में iPhone 16 सीरीज की कीमत

फ्रांस iPhone 16 सीरीज की खरीदारी के लिए सबसे महंगे बाजारों में से एक है।

जर्मनी में iPhone 16 सीरीज की कीमत

जर्मनी में iPhone 16 प्लस और iPhone 16 की कीमत भारत के मुकाबले तकरीबन 12,350 रुपये ज्यादा है। ॉ

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 29, 2024 3:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।