Reliance Jio ने देश में आज 3 जुलाई को अपने नए फोन JioBharat को लॉन्च कर दिया है। इसका मकसद भारत के फीचर फोन यूजर्स को इंटरनेट इनेबल फोन उपलब्ध कराना है। टेलीकॉम कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि देश में अभी भी 25 करोड़ मोबाइल कंज्यूमर्स ऐसे हैं जो 2G टेक्नोलॉजी और बिना इंटरनेट वाले बेसिक फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी का कहना है कि उन्होंने इस वर्ग के लिए ही नए JioBharat फोन को लॉन्च किया है। इस फोन कीमत महज 999 रुपये रखी गई है।
कंपनी का कहना है कि इस फोन को देश के उन लोगों तक डिजिटल सर्विसेज पहुंचाने के लिए लॉन्च किया गया है, जो स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। यहां हमने इस फोन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां दी है, जिसमें इसकी कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कनेक्टिविटी टैरिफ प्लान और अन्य अहम जानकारियां शामिल है।
इस फोन की कीमत महज 999 रुपये रखी गई है। यह एक इंटरनेट इनेबल फोन है, जिसमें 4G नेटवर्क कनेक्शन मिलेगा। इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स को Jio सिम की जरूरत होगी।
JioBharat फोन में टॉर्च, एफएम रेडियो, 0.3MP कैमरा, एक्सपेंडेबल स्टोरेज और एक हेडफोन जैक मिलेगा। इसमें 1.77 इंच QVGA TFT डिस्प्ले और रिमूवेबल 1000mAh की बैटरी होगी। फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक और पीछे 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी होगा। एसडी कार्ड के माध्यम से इसके स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
इस फोन में आप JioPay के माध्यम से UPI पेमेंट भी कर सकेंगे। फोन पर फिल्मों, वीडियो और स्पोर्ट्स मनोरंजन के लिए JioCinema को भी एक्सेस कर सकेंगे। यूजर्स JioSaavn को भी एक्सेस कर सकेंगे, जिसमें कई भाषाओं में 8 करोड़ से अधिक गाने शामिल हैं।
यह फोन 123 रुपये में 28 दिन के प्लान के साथ आता है। इसमें आपको 14 जीबी डेटा (0.5 जीबी प्रतिदिन) मिलेगी। यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान अन्य ऑपरेटरों की तुलना में 30 फीसदी सस्ता है। साथ ही इसमें सात गुना अधिक डेटा भी मिलता है।
इसमें पूरे साल के लिए 1234 रुपये का रिचार्ज प्लान भी आता है। इस प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 168 जीबी डेटा (0.5 जीबी प्रतिदिन) का लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान अन्य ऑपरेटरों की तुलना में 25 फीसदी सस्ता है और इसमें 7 गुना अधिक डेटा मिलता है।
भारत में 2G नेटवर्क पर मौजूदा 25 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को इंटरनेट-इनेबल फोन उपलब्ध कराना कंपनी का मकसद है। पहले 10 लाख Jio Bharat फोन के लिए बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगा। इसमें देशभर की 6,500 तहसीलों को शामिल किया जाएगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)