अपने स्मार्टफोन में ग्रीन लाइन को लेकर बढ़ती चिंताओं को ध्यान में रखते हुए वनप्लस (OnePlus) ने ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन (ग्रीन लाइन चिंता मुक्त समाधान) का ऑफर पेश किया है। इस पहल का मकसद न सिर्फ यूजर्स के लिए अपने वनप्लस फोन पर ग्रीन लाइन की दिक्कत से निपटना है, बल्कि इसमें डिस्प्ले को बेहतर बनाना और सख्त क्वॉलिटी कंट्रोल का मसला भी शामिल है। इसके अलावा, वनप्लस ने ग्रीन लाइन की दिक्कत झेल रहे कंपनी के सभी स्मार्टफोन के लिए लाइफटाइम फ्री स्क्रीन रीप्लेसमेंट का ऑफर दिया है।
ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन की पेशकश के जरिये वनप्लस का इरादा डिस्प्ले संबंधी दिक्कतों से निपटना और यूजर्स के भरोसे और विश्वसनीयता को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर करना है। यह पहल टिकाऊ प्रोडक्ट्स मुहैया कराने पर कंपनी के फोकस और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर है।
लाइफटाइम फ्री स्क्रीन रीप्लेसमेंट: किन डिवाइसों को मिलेगा यह सुविधा
बेहतर टेक्नोलॉजी और क्वॉलिटी कंट्रोल
वनप्लस के मुताबिक, कंपनी ने अपने AMOLED डिस्प्ले में बेहतर एज बॉन्डिंग लेयर को शामिल किया है। इसमें नमी और ऑक्सीजन की पहुंच को रोकने और डिस्प्ले को टिकाऊ बनाने के लिए पीवीएक्स एज-सीलिंग मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से बेहद गर्मी या सर्दी के मौसम में भी डिस्प्ले सुरक्षित रहता है। कंपनी ने इस लेयर को डिवलेप करने के लिए इंडस्ट्री के खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम किया है, जिसे तमाम वनप्लस AMOLED में लागू किया गया है।