Galaxy S25 Ultra Vs iPhone 16 Pro Max : हर साल, जनवरी या फरवरी में एक बड़ी लड़ाई होती है: Apple का iPhone और Samsung का S-सीरीज फ्लैगशिप में कौन सबसे बेहतर है। इस बार ये मुकाबला iPhone 16 Pro Max और Samsung Galaxy S25 Ultra के बीच है। दरअसल, फीचर्स से लेकर कैमरे तक...पिछले करीब एक दशक से सैमसंग और ऐपल के बीच कड़ा मुकाबला रहा है। आइये जानते हैं कि ये दोनों फोन फीचर्स से लेकर प्राइज तक की लड़ाई में एक-दूसरे के सामने कहां खड़े हैं।
Galaxy S25 Ultra का डिस्प्ले iPhone से थोड़ा बड़ा है और इसके बेज़ल (किनारे) भी छोटे हैं। डिस्प्ले के कोने भी थोड़ा गोल हैं, जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है। इसके साथ कॉर्निंग का गोरिल्ला ग्लास है, जो इसे और मजबूत बनाता है। हांलाकि डिस्प्ले के मामले में सैमसंग सबसे अच्छा है। S25 Ultra का डिस्प्ले iPhone की तुलना में ज्यादा स्मूथ है और वीडियो देखने का अनुभव भी शानदार है।
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS), इकोसिस्टम और AI
S25 Ultra में One UI 7 है, और iPhone 16 Pro Max में iOS 18। दोनों का इंटरफेस काफी हद तक एक जैसा है, लेकिन एक बड़ा अंतर है AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में। Galaxy S25 Ultra में AI ज्यादा स्मार्ट और उपयोगी लगता है, जबकि Apple की AI थोड़ी पीछे है। तो, दोनों फोन में कुछ अच्छे और अलग-अलग फीचर्स हैं। लेकिन, सैमसंग का डिस्प्ले और AI ज्यादा असरदार लगता है।
किस फोन का कैमरा है बेहतर
मैंने हमेशा iPhone के कैमरे को पसंद किया है क्योंकि उसकी तस्वीरें बहुत शानदार होती हैं। iPhone 16 Pro Max भी इस मामले में बहुत अच्छा है। इसके कैमरे से जो तस्वीरें आती हैं, वे बहुत खूबसूरत होती हैं। S25 Ultra का कैमरा 100x ज़ूम के साथ आता है, जिससे आप बहुत दूर तक फोटो ले सकते हैं, लेकिन कभी-कभी रिजल्ट ठीक नहीं होते। जब वीडियो की बात आती है, तो iPhone इस मामले में बेहतर है।
S25 Ultra में Snapdragon 8 Elite चिप है और iPhone 16 Pro Max में A18 Pro चिप है। दोनों फोन बहुत तेज़ हैं और अच्छे से काम करते हैं। दोनों ही फोन अच्छे परफॉर्म करते हैं और लंबे समय तक चलते हैं।
S25 Ultra में 5,000mAh की बैटरी है, जो लगभग 8-9 घंटे तक चलती है। अगर आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आपको दिन के अंत तक इसे चार्ज करना पड़ेगा। iPhone 16 Pro Max में भी बैटरी लगभग इतनी ही है, लेकिन iPhone ज्यादा जल्दी चार्ज होता है, जबकि S25 Ultra को पूरा चार्ज करने में ज्यादा समय लगता है।
कौन सा फोन है सबसे ज्यादा बेहतर
अगर आप AI फीचर्स पसंद करते हैं और स्मार्ट फोन चाह रहे हैं, तो Galaxy S25 Ultra सबसे अच्छा है। यह बहुत दमदार है और उपयोग करने में मजेदार है। लेकिन अगर आप पहले से Apple के प्रोडक्ट्स जैसे Mac, iPad और AirPods का इस्तेमाल करते हैं तो iPhone 16 Pro Max आपके लिए बेहतर है क्योंकि इसका इकोसिस्टम बहुत अच्छा है। अगर आप Apple इकोसिस्टम से नहीं जुड़े हैं और पुराने Android फोन से अपग्रेड कर रहे हैं, तो Galaxy S25 Ultra आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके डिस्प्ले, AI फीचर्स और परफॉरमेंस बहुत अच्छे हैं। हालांकि, अगर आपको बेहतरीन फोटो, वीडियो और Apple के इकोसिस्टम का अनुभव चाहिए, तो iPhone 16 Pro Max ही सही है।