WhatsApp New Feature: देश के 50 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। फोन कॉल और ओटीपी से लोगों को ठगने के बाद अब स्कैमर्स WhatsApp का इस्तेमाल तेजी से कर रहे है। हाल के दिनों में WhatsApp पर स्कैम कॉल और मैसेज की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। रहे हैं। स्कैमर अब व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए यूजर्स तक पहुंच रहे है। कई स्कैम कॉल या मैसेज में कोई अनजान नंबर किसी फेमस ब्रांड का नाम लेकर या फर्जी नौकरी दिलाने या इनाम देने की पेशकश करते हैं।
वैसे WhatsApp में इन समस्याओं के समाधान के लिए एक इनबिल्ट सेटिंग मौजूद है। इस एप का इस्तेमाल करने वाले लाखों लोग उस सेटिंग से अनजान हैं। इस फीचर की मदद से स्कैम कॉल को ब्लॉक करने के साथ स्पैम को कम किया जा सकता है। आइए हम आपको बताते हैं कैसे इस सेटिंग को ऑन करना है।
'साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर से करें अननोन कॉल्स को म्यूट
किसी भी प्रकार के स्कैम से बचने के लिए सबसे जरूरी है की आप अनजाने नंबरों से आने वाले फोन या मैसेज से दूर रहें। व्हाट्सअप में अनजान नंबरों से आने वाले कॉल और मैसेज को म्यूट करने के लिए एक फिचर है। WhatsApp ने 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' नामक एक प्राइवेसी फीचर पेश किया है। एक बार ऐक्टिव होने के बाद, आपके कॉन्टैक्ट में सेव न किए गए नंबरों से आने वाली कॉल अब आपके फोन पर नहीं बजेंगी। इसके बजाय, वह कॉल आपके कॉल टैब में दिखाई देगी। WhatsApp की VoIP(वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) से अनचाहे स्कैम कॉल को डिसेबल किया जाता है जो आपके फोन की सेटिंग से प्रभावित नहीं होती है।
WhatsApp पर अनजान कॉल को ऐसे करें म्यूट
2. सेटिंग आइकन (iPhone पर) या तीन-डॉट मेनू > सेटिंग (Android पर) पर टैप करें।
3. गोपनीयता > कॉल पर जाएं।
4. अज्ञात कॉल करने वालों को चुप कराएं पर क्लिक करें। इसके बाद यह फीचर ऐक्टिव हो जाएगा। फिर जब कोई अनजान नंबर आपको WhatsApp के जरिए कॉल करेगा, तो आपका फोन नहीं बजेगा, हालांकि आप उन कॉल्स को अपने कॉल लॉग में देख सकते हैं।
स्कैम मैसेज से बचने के लिए क्या करें?
अनजाने कॉल्स को म्यूट करने की तरह अनजाने मैसेज को को म्यूट करने का फिचर फिलहाल WhatsApp में उपलब्ध नहीं है। हालांकि वैसे मैसेज से भविष्य में बचने के लिए आप ये तरीका अपना सकते हैं-
• जब आपको कोई संदिग्ध मैसेज मिले, तो कॉन्टैक्ट पर टैप करें, नीचे स्क्रॉल करें और ब्लॉक और रिपोर्ट करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
• आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग > लास्ट सीन और ऑनलाइन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट को सिर्फ कॉन्टैक्ट को दिखाने के लिए सेट कर सकते हैं, ताकि अनजान यूजर के कॉन्टैक्ट में आने की संभावना कम हो।
वैसे तो WhatsApp संदिग्ध अकाउंट को फ्लैग करने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है, लेकिन नए स्कैम की पहचान करने में यूजर रिपोर्ट अहम भूमिका निभाती है। किसी भी स्कैम से बचने के लिए सबसे जरूरी सुझाव ये है कि किसी भी अज्ञात नंबर से जिनमें नौकरी, पैसे या तुरंत कोई कार्रवाई का वादा किया जाता है तो उनसे सावधान रहने की जरूरत है। कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। कोई भी OTP और अपने व्यक्तिगत जानकारी जियसे बैंक डिटेल्स किसी को शेयर न करें।
डिस्क्लेमर: इस फीचर को एक्टिव करने से अनजान नंबर से आने वाले कॉल पूरी तरह से ब्लॉक हो जाएंगे। हालांकि, आप उन्हें एंड्रॉयड फोन में WhatsApp ऐप के कॉल लॉग में या iPhone में डायलर ऐप के कॉल लॉग में देखे सकेंगे।