WhatsApp Chat: सिर्फ 5 मिनट में रिकवर करें डिलीट वॉट्सऐप चैट, जानें पूरा तरीका

WhatsApp Chat: अगर आपसे कभी गलती से वॉट्सऐप चैट डिलीट हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे कुछ आसान उपाय हैं, जिनकी मदद से आप अपनी डिलीट हुई चैट्स को फिर से वापस ला सकते हैं। यहां हम आपको तीन आसान और कारगर तरीके बता रहे हैं, जिनसे चैट रिकवरी मुमकिन हो सकती है

अपडेटेड May 21, 2025 पर 7:52 AM
Story continues below Advertisement
WhatsApp Chat: इनआसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी खोई हुई चैट को दोबारा पा सकते हैं।

आज के दौर में वॉट्सऐप सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि ये हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें हमारी निजी बातचीत, ऑफिस से जुड़ी जानकारियां, फैमिली ग्रुप्स की यादें और कई भावनात्मक पल सहेजे रहते हैं। यही वजह है कि अगर कोई जरूरी चैट गलती से डिलीट हो जाए, तो घबराहट और चिंता होना स्वाभाविक है। कई बार ऐसी चैट्स में जरूरी डॉक्यूमेंट्स, पुराने मैसेज या खास यादें होती हैं, जिनका खो जाना दुखद हो सकता है। हालांकि अच्छी बात ये है कि टेक्नोलॉजी ने हमें ऐसे कई विकल्प दिए हैं, जिनकी मदद से इन डिलीट हुई चैट्स को फिर से रिकवर किया जा सकता है।

चाहे Google Drive हो, लोकल बैकअप या थर्ड-पार्टी टूल्स—कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी खोई हुई बातचीत को दोबारा पा सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं तीन ऐसे कारगर तरीकों के बारे में, जिनसे WhatsApp चैट्स को रिस्टोर किया जा सकता है।

  1. Google Drive या iCloud बैकअप से चैट रिकवर करें

अगर आपने वॉट्सऐप की सेटिंग में ऑटोमैटिक बैकअप इनेबल किया हुआ है, तो आपकी चैट्स समय-समय पर Google Drive (Android) या iCloud (iOS) पर सेव होती रहती हैं। इस बैकअप से आप डिलीट हुई चैट्स दोबारा पा सकते हैं:


क्या करें:

सबसे पहले WhatsApp को अपने फोन से अनइंस्टॉल करें।

अब Google Play Store या App Store से इसे फिर से इंस्टॉल करें।

ऐप खोलकर अपने पुराने नंबर से लॉग इन करें।

लॉगिन के बाद आपको बैकअप रिस्टोर करने का विकल्प मिलेगा। 'Restore' पर टैप करें।

बैकअप रिस्टोर होते ही आपकी पुरानी चैट्स वापस आ जाएंगी।

ध्यान रखें: बैकअप में केवल वही मेसेज होंगे जो बैकअप बनते समय तक मौजूद थे।

  1. लोकल बैकअप से चैट रिस्टोर करें

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक और ऑप्शन मौजूद है – लोकल बैकअप। वॉट्सऐप हर दिन फोन की इंटरनल स्टोरेज में बैकअप सेव करता है, जिसे आप मैन्युअली रिस्टोर कर सकते हैं।

फॉलो करें ये स्टेप्स:

File Manager खोलें और /WhatsApp/Databases/ फोल्डर में जाएं।

यहां एक फाइल दिखेगी जिसका नाम होगा msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt14।

इस फाइल का नाम बदलकर msgstore.db.crypt14 कर दें।

अब WhatsApp को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें।

इंस्टॉलेशन के दौरान 'Restore' का ऑप्शन चुनें।

ध्यान रखें: यह तरीका तब ही काम करेगा जब Google Drive बैकअप उपलब्ध न हो और आपने लोकल फाइल को एडिट या डिलीट न किया हो।

  1. थर्ड-पार्टी टूल्स से चैट रिकवर करने की कोशिश

अगर आपके पास कोई बैकअप नहीं है, तो थर्ड-पार्टी रिकवरी टूल्स जैसे Dr.Fone, iMyFone आदि का सहारा लिया जा सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल:

अपने कंप्यूटर पर रिकवरी टूल डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

फिर अपने फोन को USB के जरिए कंप्यूटर से कनेक्ट करें।

Android यूजर्स को ‘USB Debugging’ इनेबल करना पड़ सकता है।

टूल आपके फोन को स्कैन करेगा और डिलीट हुए डाटा को ढूंढने की कोशिश करेगा।

ध्यान दें: इन टूल्स की सफलता की कोई गारंटी नहीं होती और इनमें कुछ पेड फीचर्स हो सकते हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल सोच-समझकर करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 21, 2025 7:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।