भारत से एक्सपोर्ट रेवेन्यू में iPhone की 70% हिस्सेदारी, स्मार्टफोन मार्केट नई ऊंचाई पर

सरकार को पीएलआई स्कीम के चलते स्मार्टफोन मार्केट में बहार छा गई है। इसके चलते प्रोडक्शन रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा है और निर्यात भी। पिछले महीने जनवरी में भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 25 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया और अब यह सालाना आधार पर इस वित्त वर्ष में 40 फीसदी की रफ्तार वाली ग्रोथ के रास्ते पर है। पिछले महीने स्मार्टफोन के एक्सपोर्ट रेवेन्यू में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी तो अकेले आईफोन की रही

अपडेटेड Feb 18, 2025 पर 10:14 PM
Story continues below Advertisement
इंडस्ट्री बॉडी इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के मुताबिक पिछले महीने के एक्सपोर्ट रेवेन्यू में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी एपल (Apple) के आईफोन (iPhone) की रही।

भारत से मोबाइल फोन का निर्यात रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा है। पिछले महीने जनवरी 2025 में निर्यात का आंकड़ा 25,000 करोड़ रुपये के लेवल को पार कर दिया। इंडस्ट्री बॉडी इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के मुताबिक पिछले महीने के एक्सपोर्ट रेवेन्यू में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी एपल (Apple) के आईफोन (iPhone) की रही। जिस स्पीड से निर्यात का आंकड़ा बढ़ रहा है, उससे अब इस वित्त वर्ष 2025 में कुल निर्यात 1.80 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 40% अधिक होगी और वित्त वर्ष 2021 में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना की शुरुआत के बाद से से 680% की असाधारण वृद्धि है।

मोबाइल फोन के निर्यात में तेजी का क्या है मतलब?

जनवरी महीने में मोबाइल फोन के निर्यात का आंकड़ा 25,000 करोड़ रुपये के लेवल को पार कर दिया और इसमें भी करीब 70 फीसदी अधिक हिस्सेदारी सिर्फ एपल (Apple) के आईफोन (iPhone) की रही। कुल निर्यातमें एपल के अहम कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन की हिस्सेदारी 31 फीसदी (करीब 96 करोड़ डॉलर) रही। मोबाइल फोन निर्यात में तेजी का मतलब है कि अब यह कैटेगरी भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इसके अलावा अमेरिकी बाजार भारत में बने स्मार्टफोन के लिए अहम मार्केट के रूप में उभर रहा है। ICEA के चेयरमैन पंकज मोहिन्द्रू के मुताबिक पहली बार देश से सबसे अधिक निर्यात होने वाली चीज स्मार्टफोन बनने जा रही है


रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा प्रोडक्शन

भारत में मोबाइल फोन का उत्पादन इस वित्त वर्ष 2025 में 5.10 लाख करोड़ रुपये के लेवल को छूने वाला है और यह दुनिया का अहम मैन्युफैक्चरर बनने की राह पर है। पीएलआई स्कीम लॉन्च होने के बाद से यह ताबड़तोड़ स्पीड से बढ़ा है और वित्त वर्ष 2021 में यह 2.20 लाख करोड़ रुपये पर था जोकि वित्त वर्ष 2024 में 4.22 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पंकज के मुताबिक यह सरकार के सहयोग और इंडस्ट्री की क्षमता से संभव हो पाया है। उनका कहना है कि अब अगले चरण में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने, प्रोडक्शन बढ़ाने और सप्लाई चेन को मजबूत करने पर होगा ताकि देश के 50 हजार करोड़ डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग लक्ष्य को हासिल किया जा सके। पंकज ने कहा कि अब लक्ष्य भारत को दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन एक्सपोर्टर बनाने का है।

FII Returns! 11 सत्रों की लगातार बिकवाली के बाद लौटे विदेशी निवेशक, ₹4786.56 करोड़ के शेयरों नेट खरीदारी

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Feb 18, 2025 10:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।