Get App

ChatGPT Outage: चैटजीपीटी ठप, आधे घंटे तक हजारों यूजर्स हुए परेशान

ChatGPT Outage: चैटजीपीटी ने आज की रात यूजर्स को बहुत परेशान किया। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के निवेश वाली ओपनएआई (OpenAI) का चैटबॉट चैटजीपीटी रात में ठप हो गया था और इससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए। हालांकि यह स्थिति महज आधे घंटे के लिए ही बनी रही और ओपनएआई ने अपने वेबसाइट पर जानकारी दी कि चैटजीपीटी से जुड़े इश्यू को सुलझा लिया गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 10:32 AM
ChatGPT Outage: चैटजीपीटी ठप, आधे घंटे तक हजारों यूजर्स हुए परेशान
ChatGPT करीब दो साल पहले नवंबर 2022 में लॉन्च हुई थी। इसके करीब 25 करोड़ साप्ताहिक एक्टिव यूजर्स हैं। (File Photo- Pexels)

ChatGPT Outage: चैटजीपीटी ने आज की रात यूजर्स को बहुत परेशान किया। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के निवेश वाली ओपनएआई (OpenAI) का चैटबॉट चैटजीपीटी रात में ठप हो गया था और इससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए। हालांकि यह स्थिति महज आधे घंटे के लिए ही बनी रही और ओपनएआई ने अपने वेबसाइट पर जानकारी दी कि चैटजीपीटी से जुड़े इश्यू को सुलझा लिया गया है। ओपनएआई ने कहा कि अधिकतर यूजर्स के लिए स्थिति शनिवार की रात 00:34 (भारतीय समयानुसार) तक सही हो गई लेकिन कुछ यूजर्स को राहत मिलने के लिए रात 01:00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक का इंतजार करना पड़ा।

OpenAI CEO Sam Altman ने कही ये बात

चैटडीपीटी के ठप पड़ने से हजारों यूजर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसे लेकर ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन ने कहा कि चैटजीपीटी लगभग 30 मिनट तक डाउन रहा। उन्होंने आगे कहा कि यह पहले से कहीं अधिक विश्वसनीय है, लेकिन जाहिर तौर पर अभी भी काफी काम करना बाकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें