Moto G73 5G स्मार्टफोन 10 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत समेत पूरी डिटेल

Moto G73 5G को वैश्विक स्तर पर €300 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि भारत में इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो इसका मुकाबला Realme 10 Pro, Xiaomi Redmi Note 12 और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के साथ होने की उम्मीद है

अपडेटेड Mar 05, 2023 पर 6:17 PM
Story continues below Advertisement
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola अपने नए स्मार्टफोन Moto G73 5G को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

Moto G73 5G : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola अपने नए स्मार्टफोन Moto G73 5G को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इसे भारतीय बाजार में 10 मार्च को पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को Moto G 53 5G के साथ जनवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। मोटोरोला ने हाल ही में ट्विटर के माध्यम से लॉन्च की तारीख की पुष्टि की है।

कीमत और अन्य डिटेल

Moto G73 5G को वैश्विक स्तर पर €300 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि भारत में इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो इसका मुकाबला Realme 10 Pro, Xiaomi Redmi Note 12 और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के साथ होने की उम्मीद है।


Moto G73 5G : स्पेसिफिकेशन

फोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जो 2.2GHz पर चलता है और एक IMG BXM-8-256 GPU है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा जो कि माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल है। कैमरे की बात करें तो मोटोरोला के इस फोन में अल्ट्रा पिक्सेल टेक्नोलॉजी के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा। इस कैमरे की मदद से दिन और रात दोनों समय बेहतर तस्वीर क्लिक की जा सकेंगी। इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें G73 5G में 6.5-इंच फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 405 पिक्सल पर इंच (ppi) का पिक्सेल डेंसिटी है। फोन में संगीत सुनने के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। साथ ही यह 30W TurboPower चार्जर के माध्यम से 5000mAh बैटरी चार्ज करने के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है। इसमें 13 5G बैंड के लिए भी सपोर्ट है और IP52 रेटिंग का दावा किया गया है।

30W टर्बोपावर चार्जर के माध्यम से 5000mAh बैटरी चार्ज करने के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे सभी आवश्यक पोर्ट होंगे। इसमें 13 5G बैंड के लिए भी सपोर्ट है और IP52 रेटिंग का दावा करता है। Moto G73 5G स्मार्टफोन Android 13 के साथ आता है जो Motorola की MyUX स्किन पर बेस्ड डिवाइस में पहले से इंस्टॉल होता है।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Mar 05, 2023 6:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।