How to save Phone Battery : आजकल बहुत से लोग अपना ज्यादातर समय अपने फोन पर ही बिताते हैं। ऑफिस के काम से लेकर ग्रॉसरी ऑर्डर करने तक सारी चीजें हम अपने फोन से ही करते हैं। इतना ही नहीं फोन से हम सबसे ज्यादा एंटरटेन भी होते हैं। कभी कोई सीरीज या मूवी देखकर या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर आराम से लोग फोन पर अपना टाइम गुजार लेते हैं। ऐसे में अगर फोन की बैटरी खत्म हो जाए तो बहुत से लोगों को टेंशन बढ़ जाती है। वैसे भी भागदौड़ भरी इस जिदंगी में कभी –कभी फोन को चार्ज करने का समय नहीं मिल पाता है।
ऐसे में अगर आप भी फोन की बैटरी खत्म होने की समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं। जिसके जरिए आप अपने फोन की बैटरी की क्षमता में इजाफा कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में
स्मार्टफोन की बैटरी ऐसे बचाएं
क्या आप जानते हैं कि ब्लैक वॉलपेपर आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बचा सकता है। अगर आपके स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले है तो डार्क वॉलपेपर का इस्तेमाल करके आप अपनी बैटरी लाइफ को बचा सकते हैं। दरअसल, AMOLED डिस्प्ले में पिक्सल केवल चमकीले कलर्स का दिखाते हैं। इससे बैटरी की खपत होती है। वहीं, डार्क कलर बैटरी की कम खपत करता है। इसकी वजह ये है कि इसमें कम कलर्स होते हैं। वहीं कभी भी लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे फोन का डिस्प्ले हायर फ्रिक्वेंसी पर अपडेट होता है। इससे ज्यादा बैटरी खर्च होती है। ऐसे वॉलपेपर फोन के रिसोर्सेज को भी यूज करते हैं। इसलिए लाइव वॉलपेपर बंद रखने से फोन की बैटरी को काफी हद तक बचा सकते हैं।
चमकता हुआ वॉलपेपर जल्दी खत्म करता है बैटरी
अगर आप 8 घंटे के लिए कोई चमकता हुआ वॉलपेपर लगा लेते हैं तो बैटरी तेजी से खत्म होगी। वहीं बिना वॉलपेपर यानी कि स्क्रीन को ब्लैक छोड़ देते हैं तो उसके मुकाबले 10-15 मिनट ज्यादा देर बैटरी चल सकती है।
अगर आप फोन में डिस्प्ले की ब्राइटनेस ज्यादा रखते हैं तो आपकी बैटरी जल्दी खर्च होगी। बाइट स्क्रीन अधिक बैटरी कन्ज्यूम करती है। आप चाहें तो हमेशा स्क्रीन की ब्राइटनेस कम कर सकते हैं। वहीं अगर आपको लगे कि फोन की बैटरी कम होने लगी है और आपके पास चार्ज करने का ऑप्शन नहीं है। ऐसी स्थिति में ब्राइटनेस कम करके फोन की बैटरी को काफी हद तक बचा सकते हैं।
Gmail, Twitter, WhatsApp जैसी कई ऐप्स ऑटो-सिंक होते हैं। जिससे लेटेस्ट अपडेट्स के दौरान ये अपने आप रिफ्रेश होते रहते हैं। आपके स्मार्टफोन में जितना बैक एंड का काम चल रहा होगा। उतना ही फोन की बैटरी खपत होगी। आप इसे ऑफ कर सकते हैं।
ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले को बंद रखें
अगर आपके फोन में ये फीचर हमेशा ऑन रहता है तो इससे बैटरी बहुत जल्दी खत्म होती है। इसे हर वक्त ऑन रखने से बैटरी भी ज्यादा कंज्यूम होती है। ऐसे में इस फीचर को बंद या फिर पावर सेविंग में डाल दें।