Ray-Ban Meta Smart Glasses: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा 19 मई को भारत में अपने रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने 13 मई को इसकी घोषणा की। ये स्मार्ट ग्लास मेटा एआई असिस्टेंट के साथ लैस होंगे। एक अरब से ज्यादा सोशल मीडिया उपयोगकर्ता वाली कंपनी अब अपना स्मार्ट ग्लास की सीरीज ला रही है। मेटा ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह अपने रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास को भारत, मैक्सिको और संयुक्त अरब अमीरात में लाएगी।
मेटा ने Ray-Ban के साथ मिलकर इस स्मार्ट ग्लास को बनाया है। कंपनी ने पहली बार इस डिवाइस को 2023 में कई मार्केट्स में लॉन्च किया था। हाल ही में इसके लिए एक डेडिकेटेड ऐप लॉन्च किया गया। इस ऐप के माध्यम से यूसर अपने चश्मे को मैनेज कर सकते है। यह ऐप फोटो और वीडियो इंपोर्ट करने और शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है। लोग ऐप में मेटा AI से फोटो के कुछ हिस्सों को जोड़, हटा या बदल भी सकते है।
क्या है इस स्मार्ट ग्लास के फीचर्स?
इस स्मार्ट ग्लास में 12 MP का कैमरा है जो 60 सेकंड तक की हाई-क्वालिटी फोटो और 1080p वीडियो शूट कर सकता है। कोई भी यूजर इससे फेसबुक या इंस्टाग्राम पर 30 मिनट तक लाइवस्ट्रीम भी कर सकता है। यह बिल्ट-इन फाइव-माइक सिस्टम के साथ आता है जिससे उपयोगकर्ता व्हाट्सएप और मैसेंजर के माध्यम से कॉल भी कर सकते हैं और मैसेज भी भेज सकते हैं। उपयोगकर्ता मेटा AI से म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं और कहीं भी अपने पसंदीदा ट्रैक सुनने के लिए कह सकते हैं।
बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए लाइव अनुवाद सुविधा शुरू करने की भी घोषणा की, जिससे लोग अंग्रेजी, फ्रेंच, इतालवी और स्पेनिश बोलने वाले किसी व्यक्ति से बातचीत कर सकेंगे और अपनी पसंदीदा भाषा में स्मार्ट ग्लास के जरिए रीयल-टाइम अनुवाद सुन सकेंगे।