Redmi Note 12 सीरीज़ के स्मार्टफोन को आज भारत में आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने अपने तीन नए स्मार्टफोन Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro plus को लॉन्च किए हैं। ये तीनों ही 5G स्मार्टफोन हैं। ये सभी मिड रेंज के स्मार्टफोन हैं जिन्हें कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है। इन स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चिपसेट है। सभी फोन IP53 रेटेड भी हैं। यहां हमने इन तीनों स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बताया है।
Redmi Note 12 की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Redmi Note 12 Pro+ की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। Redmi Note 12 Pro+ के बेस 8GB रैम वर्जन की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम वर्जन की कीमत 32,999 रुपये है। बैंक ऑफर्स के साथ आप इन्हें 25,999 रुपये और 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बिक्री 11 जनवरी से होगी।
Redmi Note 12 Pro के बेस वेरिएंट (6GB रैम और 128GB) की कीमत 24,999 रुपये है। 8GB- 128GB वाले वर्जन की कीमत 26,999 रुपये और 8GB-256GB वर्जन की कीमत 27,999 रुपये है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के साथ कीमत घटकर 20,999 रुपये हो जाती है।
कीमत के हिसाब से यह भारत में लॉन्च की गई अब तक की सबसे महंगी रेडमी नोट सीरीज है। इन स्मार्टफोन को खरीदने वाले कस्टमर्स को बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर और बोनस भी मिलेगा। 2023 के इन नए 5G फोन को आप Mi.com और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद सकेंगे।
Redmi Note 12 series: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नई Redmi Note 12 सीरीज़ AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें 120Hz पर रिफ्रेश रेट है। सभी डिवाइस में एंड्रॉइड 12 दिया गया है। शाओमी का दावा है कि यूज़र्स को दो साल का Android OS अपग्रेड और चार साल का सिक्योरिटी पैच मिलेगा। सभी 5G फोन में कुछ समान स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। वहीं, कीमत के आधार पर इसमें कुछ प्रीमियर फीचर्स भी हैं। Redmi Note 12 सीरीज़ में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और DCI-P3 कलर गैमट के सपोर्ट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है। सीरीज के हायर मॉडल में एक स्क्रीन है जो HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आती है। इसके पैनल में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।
Redmi Note 12 5G में स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। Redmi Note 12 Pro और 12 Pro+ मॉडल में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट लगा है। Redmi Note 12 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Redmi Note 12 Pro 5G में पीछे की तरफ एक अलग कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का लेंस शामिल है।
Redmi Note 12 Pro+ में अन्य सेंसर के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Redmi Note 12 5G फोन में 5,000mAh की बैटरी है। स्टैंडर्ड मॉडल में 33W चार्जिंग सपोर्ट है और Redmi Note 12 Pro में 67W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। प्रो + में 120W फास्ट चार्जिंग मिलती है।