आखिरकार iPad के लिए आ गया WhatsApp, वॉयस और वीडियो कॉल, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ ये होंगे खास फीचर्स

WhatsApp for iPad: iPad यूजर्स को वॉट्सऐप को सिर्फ वेब ब्राउजर के माध्यम से इस्तेमाल करना पड़ता था। अब एक डेडिकेटेड ऐप के आने से बड़ी स्क्रीन पर चैटिंग, कॉलिंग और मीडिया शेयर करना अब और भी आसान और स्मूथ हो जाएगा

अपडेटेड May 27, 2025 पर 9:38 PM
Story continues below Advertisement
वॉट्सऐप अब iPad पर भी आ गया है

WhatsApp for iPad: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वॉट्सऐप अब iPad पर भी आ गया है। मेटा ने iPad यूजर्स के लिए WhatsApp ऐप को लॉन्च कर दिया है, जिसे अब ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। iPad के लिए बनाए गए इस खास WhatsApp ऐप में वो सभी फीचर्स मौजूद हैं जो आप iPhone पर इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही, इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं जो बड़ी स्क्रीन वाले iPad पर इसे ज्यादा उपयोगी बनाते हैं।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन: आपकी चैट्स और कॉल्स हमेशा सुरक्षित रहेंगी।

वॉयस और वीडियो कॉल: अब आप iPad पर 32 लोगों तक के साथ वॉयस और वीडियो कॉल कर सकते हैं।

स्क्रीन शेयरिंग: कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं, जो ग्रुप डिस्कशन या प्रेजेंटेशन के लिए बहुत काम आएगा।

iPad-खास फीचर्स: मेटा ने इसमें iPad के कुछ खास फीचर्स को भी जोड़ा है, जैसे स्टेज मैनेजर, स्प्लिट व्यू और स्लाइड ओवर का सपोर्ट। ये फीचर्स आपको एक ही समय में कई ऐप्स चलाने की सुविधा देते हैं। वॉट्सऐप का कहना है कि ये फीचर्स यूजर्स को वेब ब्राउज करते समय मैसेज भेजने या कॉल पर रहते हुए ग्रुप ट्रिप्स के लिए रिसर्च करने में मदद करते हैं।

Apple Pencil और Magic Keyboard के साथ काम: iPad के लिए वॉट्सऐप Apple Pencil और Magic Keyboard के साथ भी काम करता है, जिससे लिखने और टाइपिंग का अनुभव बेहतर होता है।


मल्टी-डिवाइस टेक्नोलॉजी: WhatsApp ने यह भी बताया है कि यह ऐप मल्टी-डिवाइस टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। इसका मतलब है कि आपकी चैट्स, कॉल और मीडिया आपके iPhone, Mac और अन्य डिवाइस पर भी सिंक रहेंगे, जबकि सभी प्लेटफॉर्म पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन बना रहेगा।

WhatsApp iPad ऐप कैसे डाउनलोड करें?

वॉट्सऐप for iPad अब Apple App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करना बहुत आसान है:

स्टेप 1: अपने iPad पर ऐप स्टोर खोलें।

स्टेप 2: सर्च बार में 'WhatsApp' ऐप खोजें।

स्टेप 3: 'Get' बटन पर टैप करें और डाउनलोड शुरू करने के लिए पुष्टि करें (जैसे अपना फिंगरप्रिंट या फेस आईडी)।

iPad यूजर्स के एक्सपीरियंस को बनाएगा बेहतर

यह ऐप iPad यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि अब तक उन्हें वॉट्सऐप को केवल वेब ब्राउजर के माध्यम से इस्तेमाल करना पड़ता था, जो हमेशा सुविधाजनक नहीं होता था। एक डेडिकेटेड ऐप के आने से बड़ी स्क्रीन पर चैटिंग, कॉलिंग और मीडिया शेयर करना अब और भी आसान और स्मूथ हो जाएगा। WhatsApp के इस कदम से iPad यूजर्स का अनुभव निश्चित रूप से बेहतर होगा।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: May 27, 2025 9:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।