Whatsapp Update: अगर आप व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप जल्द ही व्हाट्सऐप वेब से भी सीधे वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे। व्हाट्सऐप वेब में अभी वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा नहीं मिलती है। लेकिन आपका यह इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ऐसा फीचर ला रही है जिससे आप ब्राउजर से ही आसानी से वॉयस और वीडियो कॉल कर पाएंगे।
बता दें अभी तक व्हाट्सऐप वेब पर सिर्फ चैट करने की सुविधा है, कॉल या वीडियो कॉल करने के लिए आपको विंडोज या मैक ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था। साल 2021 में व्हाट्सऐप ने विंडोज और मैक ऐप पर कॉलिंग की सुविधा दी थी। अब वही सुविधा व्हाट्सऐप वेब पर भी मिलने वाली है।
व्हाट्सएप वेब से कर सकेंगे कॉल
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप अपने वेब पर कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह नया फीचर फिलहाल व्हाट्सएप वेब के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया है। इसका मतलब है कि कुछ हफ्तों में ये सुविधा सबके लिए आ जाएगी। ये फीचर क्रोम, सफारी और फायरफॉक्स जैसे कई ब्राउजर में काम करेगा। अभी तक व्हाट्सएप पर कॉल करने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर ऐप की जरूरत पड़ती थी, लेकिन इस नए फीचर से आप सीधे ब्राउजर से भी कॉल कर सकेंगे।
अपडेट के बाद कैसा दिखेगा व्हाट्सएप वेब
व्हाट्सएप वेब में कॉलिंग फीचर के साथ-साथ अब इसका डिजाइन भी बदला जा रहा है। नया लुक काफी हद तक व्हाट्सएप के एंड्रॉयड ऐप जैसा लगेगा। WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सएप वेब पर जल्द ही कॉल बटन दिखेगा, जिससे कॉल करना आसान होगा। यूजर्स प्राइवेट कॉल और ग्रुप कॉल दोनों कर सकेंगे। कॉल करने या वीडियो कॉल करने के लिए आपको अपने ब्राउजर को माइक और कैमरा की परमिशन देनी होगी।
व्हाट्सएप के इस नए अपडेट से काफी यूजर्स को फायदा होगा, खासकर उन यूजर्स के लिए जो रोज ऑफिस के काम में ब्राउजर पर ही व्हाट्सऐप चलाते हैं, उनके लिए यह सुविधा बहुत आसान हो जाएगी। अभी यह साफ नहीं है कि यह फीचर सभी को कब तक मिलेगा, लेकिन इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है इसलिए उम्मीद है कि यह सुविधा जल्दी ही सबके लिए आ जाएगी।