व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप में से एक व्हाट्सएप अब अपने वेब यूजर्स को भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने जा रहा है। अब तक ये सुविधा केवल मोबाइल ऐप या फिर डेस्कटॉप ऐप में ही मिलती थी, लेकिन अब ब्राउजर के जरिए भी आप बिना किसी ऐप इंस्टॉल किए आसानी से कॉल कर पाएंगे। ये अपडेट खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो ऑफिस या वर्क फ्रॉम होम के दौरान व्हाट्सएप वेब का उपयोग करते हैं। नए फीचर के तहत व्हाट्सएप वेब इंटरफेस में कॉल और वीडियो कॉल के आइकन जोड़े जाएंगे, जो चैट विंडो में नजर आएंगे।
इससे यूजर्स को कॉलिंग का अनुभव पहले से कहीं अधिक आसान, तेज और सुविधाजनक मिलेगा। ये कदम व्हाट्सएप के यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।
बीटा वर्जन में हो रही है टेस्टिंग
व्हाट्सएप अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी इस नए कॉलिंग फीचर को अपने वेब क्लाइंट के लेटेस्ट बीटा वर्जन में टेस्ट कर रही है। यदि सब कुछ ठीक रहा, तो आने वाले कुछ हफ्तों में ये फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
वेब इंटरफेस में होंगे नए कॉलिंग आइकन
इस नए अपडेट के तहत यूजर्स को व्हाट्सएप वेब पर चैट विंडो में कॉल और वीडियो कॉल के आइकन दिखाई देंगे। ये आइकन चैट के नाम के पास दाईं ओर होंगे, जैसे अभी ऐप में होते हैं। इससे यूजर्स को कॉल करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।
डेस्कटॉप ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत
अब यूजर्स को कॉलिंग के लिए व्हाट्सएप का विंडोज या मैक ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। आप सीधे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र जैसे Chrome, Safari और Microsoft Edge से वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे।
ऑफिस यूजर्स के लिए फायदेमंद
जो लोग अपने ऑफिस के काम के लिए व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए ये फीचर बेहद उपयोगी होगा। अब उन्हें कॉलिंग के लिए अलग से ऐप नहीं खोलना पड़ेगा, जिससे उनका काम और भी सहज और तेज हो जाएगा।
चैट प्राइवेसी में भी हुआ नया बदलाव
व्हाट्सएप ने ‘एडवांस्ड चैट प्राइवेसी’ नाम का नया फीचर भी लॉन्च किया है। इसके तहत यूजर्स अब चैट्स को एक्सपोर्ट करने या मीडिया को ऑटो-डाउनलोड करने से रोक सकेंगे। इसके अलावा, अब Meta AI को चैट में मेंशन करना या उससे बातचीत करना भी संभव नहीं होगा।
अनुभव को और बेहतर बनाने की कोशिश
व्हाट्सएप के ये दोनों फीचर वेब कॉलिंग और एडवांस्ड प्राइवेसी यूजर्स को ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। इससे व्हाट्सएप वेब इस्तेमाल करना और भी आसान और प्रभावी हो जाएगा।