WhatsApp Update: अगर आप WhatsApp यूजर हैं तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। कुछ पुराने iPhones और Android डिवाइस पर 1 जून, 2025 से वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। मेटा ने बताया कि WhatsApp के उपयोग के लिए न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए रेगुलर अपडेट किया जाएगा, जिससे कुछ स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का यूज नहीं किया जा सकेगा। आइए आपको बताते हैं 1 जउने से कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं चलेगा वॉट्सऐप और क्या है इसके पीछे की वजह।
किन फोन पर काम करना बंद करेगा WhatsApp?
1 जून से iOS 15 या उससे पहले के संस्करणों पर चलने वाले iPhones पर WhatsApp काम नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही Android 5.0 या उससे पहले के संस्करणों के पर भी वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। ये है उन फोनों की पूरी सूची जिन पर WhatsApp अब सपोर्ट नहीं करेगा:
घबराने की नहीं है जरूरत, पहले चेक करें अपना फोन
इस सूची में शामिल सभी फोन काफी पुराने हो चुके हैं। लेकिन इससे पहले कि आप अपने फोन को इस वजह से बेकार समझें, आपको यह चेक कर लेना चाहिए कि आपका फोन अपडेटेड है या नहीं। यदि आपके फोन को अभी भी सॉफ्टवेयर अपडेट मिल रहे हैं, जिससे iPhone iOS 15.1 या उसके बाद के संस्करण पर और Android Android 5.1 या उसके बाद के संस्करण पर चल रहे हैं, तो WhatsApp आपके फोन पर भी बिना किसी समस्या के चलेगा।
अपनी चैट का बैकअप कैसे लें?
यदि आपका फोन इसी लिस्ट में से आता है, तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। WhatsApp यूजर्स को सलाह दे हा है कि ऐप सपोर्ट वापस लेने से पहले अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप Google अकाउंट में ले लें। ऐसा करने से यह सुनिश्चित होगा कि आपकी सभी बातचीत आसानी से एक नए डिवाइस पर ट्रांसफर की जा सकेगी। बस WhatsApp खोलें, सेटिंग्स पर जाएं, चैट्स पर टैप करें, फिर चैट बैकअप चुनें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। यह कदम एक नए स्मार्टफोन पर स्विच करना कहीं अधिक सीधा बना देगा।
क्या है इसके पीछे की वजह?
वॉट्सऐप के करने के पीछे की मुख्य रीजन सिक्योरिटी है। चूंकि Apple इन पुराने iOS वर्जन के लिए अब सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान नहीं करता है, इसलिए इन डिवाइसेस की सिक्योरिटी काफी कमजोर हो गई है। इन्हें हैक करना अपेक्षाकृत आसान है। यही एक मुख्य कारण है कि WhatsApp लोगों को नए स्मार्टफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम पर शिफ्ट होने का आग्रह कर रहा है।