Whatsapp आज के वक्त में सबसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। यह प्लेटफॉर्म मैसेज, मीडिया और कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है। आज के वक्त में हमारे आस पास शायद ही कोई ऐसा होगा जो व्हाट्सऐप का इस्तेमाल न करता हो। व्हाट्सऐप के जरिए रोजाना करोड़ों लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ फोटो, वीडियो और मैसेज साझा करते हैं।
व्हाट्सऐप से फुल नहीं हो रहा आपके फोन का स्टोरेज
व्हाट्सऐप इन तस्वीरों और वीडियो को आपके फोन की गैलरी में डिफॉल्ट रूप से सहेजता है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि व्हाट्सऐप द्वारा सहेजे गए इन वीडियो और फोटो की वजह से फोन का इंटरनल स्टोरेज फुल हो जाता है। जिस वजह से हमें व्हाट्सऐप पर भेजे गए फोटोज और वीडियो को खोज कर डिलीट करना पड़ता है। लेकिन अब अपने यूजर्स की इस समस्या को हल करने के लिए व्हाट्सऐप एक नया अपडेट लेकर आया है।
ऐसे आपकी गैलरी में स्टोर नहीं होंगे व्हाट्सऐप के वीडियो और फोटो
अगर आप अपने व्हाट्सऐप की मीडिया विजिबिलिटी को टर्न ऑफ कर दें तो इस ऐप पर भेजे जाने वाले फोटो और वीडियोज आपकी डिवाइस की सैलरी में नहीं स्टोर होंगे। इसके अलावा, आप व्हाट्सऐप पर सभी चैट और ग्रुप के लिए भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप इस सर्विस को कुछ खास चैट और ग्रुप के लिए भी चुन सकते हैं।
ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीचर
- अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन करें
- अपने फोन के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट आइकन पर टैप करें और फिर सेटिंग पर टैप करें
- चैट्स पर जाएं। यहां, मीडिया विजिबिलिटी देखें।
- मीडिया विजिबिलिटी क टॉगर ऑफ करें
iPhones के लिए करनी होगी ये सेटिंग्स
अगर आप iPhone यूजर्स हैं तो आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर सेव टू कैमरा रोल को बंद करना होगा।
चैट और ग्रुप के लिए कैसे कर सकते हैं सेटिंग
- अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलें और इंडिविजुअल चैट/ग्रुप में जाएं
- इसके बाद मोर ऑप्शन पर जाकर तीन डॉट आइकन पर टैप करें और व्यू कॉन्टैक्ट या ग्रुप इंफो के ऑप्शन पर जाएं। इसके अलावा आप कॉन्टैक्ट नेम या ग्रुप सब्जेक्ट पर भी टैप कर सकते हैं।
- इसके बाद अपने फोन पर मीडिया विजिबिलिटी बंद कर दें। अगर आप Apple iPhone यूजर हैं तो अपने फोन पर सेव टू कैमरा रोल को बंद कर दें। इसके अलावा आप आलवेज /नेवर/ और डिफॉल्ट का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।