Zomato ने लॉन्च किया नया District ऐप, मूवी और इवेंट टिकट आसानी से करें बुक, मिलेंगे ढेरों फायदे

Zomato District App: फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने अपना नया 'District' ऐप लॉन्च कर दिया है। इस नए ऐप के जरिए जोमैटो अपने 'गोइंग-आउट' बिजनेस को बढ़ावा देना चाहता है। इस नए ऐप के जरिए यूजर्स फिल्म टिकट बुकिंग, इवेंट बुकिंग और रेस्टोरेंट में टेबल बुकिंग कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस ऐप से Bookmyshow के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है

अपडेटेड Nov 17, 2024 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
Zomato District App: Zomato के पास टोटल तीन ऐप हैं। जिसमें District App तीसरा ऐप है।

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने iOS और Android यूजर्स के लिए अपना नया 'डिस्ट्रिक्ट' एप्लिकेशन लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के जरिए ग्राहकों को घर बैठे बुकिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें ग्राहकों को मूवी टिकट बुकिंग, स्पोर्ट्स टिकटिंग, इवेंट बुकिंग और रेस्टोरेंट में अपना टेबल बुकिंग जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। कुल मिलाकर अब Zomato सिर्फ आपको खाना नहीं, बल्कि घर बैठे एंटरटेनमेंट की कई सुविधाएं भी मुहैया कराएंगा। कंपनी ने यह ऐप iPhone और Android के लिए लाइव कर दिया है। इसका मतलब है कि यूजर अब आसानी से यह ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

बता दें कि Zomato के पास टोटल तीन ऐप हैं। कंपनी ने क्विक कॉमर्स के लिए Blinkit ऐप शुरू किया था, अब District App तीसरा ऐप है। डिस्ट्रिक्ट ऐप जोमैटो का तीसरा कंज्यूमर-फेसिंग बिजनेस बन गया है।

डिस्ट्रिक्ट ऐप से मिलेंगे ये फायदे


डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए यूजर्स फिल्मों और लाइव इवेंट के टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर डाइनिंग आउट के लिए रेस्टोरेंट में टेबल बुक कर सकते हैं। इस ऐप पर यूजर PVR-Inox और Cinepolis आदि प्लेटफॉर्म में मूवी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐप कॉन्सर्ट, प्ले और अन्य लाइव इवेंट्स के लिए बुकिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। वहीं यूजर्स जोमैटो के रेस्टोरेंट नेटवर्क का फायदा उठाकर रेस्टोरेंट में टेबल भी बुक कर सकते हैं। दरअसल, Zomato का ‘गोइंग-आउट’ सेगमेंट में कदम रखना एक रणनीतिक कदम है। जिसके जरिए कंपनी अपने रेवेन्यू स्ट्रीम को बढ़ाना और बढ़ती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का फायदा उठाना चाहती है। जोमैटो के CEO दीपेंद्र गोयल ने कहा कि जोमैटो और ब्लिंकट हमारे दो प्रमुख कंज्यूमर बिजनेस हैं। ये दोनों ही ग्राहकों को होम सर्विस देते हैं। हालांकि, हमारे पास भारत का एक बड़ा गोइंग-आउट बिजनेस भी है।

बता दें कि Zomato ने अगस्त में पेटीएम (Paytm) से एंटरटेंनमेंट और टिकटिंग बिजनेस को टेकओवर किया था। यह अधिग्रहण 2,048 करोड़ रुपये में हुआ था। इसके बाद कंपनी ने ऐलान किया था कि वह मूवी टिकट, डाइनिंग और इवेंट की टिकटों को बुक के लिए District App ला रहा है।

Elon Musk's Starlink in India: एलॉन मस्क के स्टारलिंक को हरी झंडी? ट्रंप से नजदीकी का मिलेगा फायदा?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 17, 2024 3:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।