अंतरिक्ष में चीन को टक्कर देने के लिए अमेरिका ने इस भारतीय पर जताया भरोसा, जानें कौन हैं अमित क्षत्रिय

हाल के दिनों के अमेरिका के साथ जहां भारत के रिश्तों में खटास महसूस की जा रही है, वहीं भारतीयों दबदबा अब भी ट्रंप प्रशासन में बना हुआ है। हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा में भारतीय मूल के अमित क्षत्रिय को एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर बनाने की घोषणा की गई है।

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
अमित क्षत्रिय को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी में सविल सर्विस विभाग के प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया है।

अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों में हाल के दिनों में भले खटास आई हो, लेकिन इससे वहां के प्रशासन का भारतीयों पर भरोसा कम नहीं हुआ है। इसका सबूत हाल ही में तब देखने को मिला, जब भारतीय मूल के अमित क्षत्रिय को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा में एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर बनाने की घोषणा की गई। यह जानकारी नासा के कार्यवाहक प्रशासक सीन पी डफी ने दी। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘अमित की नियुक्ति अमेरिका की चंद्रमा और मंगल की योजनाओं को तेजी देगी।’ इस खबर से अमेरिका में भारतीय समुदाय गर्व का अनुभव कर रहे हैं, क्योंकि इससे भारतीयों के टैलेंट का दम एक बार फिर साबित हुआ है। बता दें, एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर के पद को नासा के सिविल सर्विस श्रेणी में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पद माना जाता है।

नासा के साथ 20 साल से जुड़े हुए हैं अमित

नासा में बीते दो दशक से भी ज्यादा समय से कार्यरत अमित चंद्रमा से मंगल कार्यक्रम के उप प्रमुख रह चुके हैं। वह 2003 में एजेंसी के साथ जुड़े थे। आर्टेमिस मिशन की योजना बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। उनका जन्म अमेरिका के विस्कॉन्सिन में हुआ और उन्होंने कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) और ऑस्टिन स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। अंतरिक्ष अनुसंधान और प्रौद्योगिकी में गहरी रुचि रही, जिसके चलते वह नासा से जुड़े और आज यहां तक पहुंचे हैं।

चुनिंदा 100 मिशन कंट्रोल फ्लाइट डायरेक्टर में शामिल

अमित क्षत्रिय का नाम नासा के चुनिंदा मिशन कंट्रो फ्लाइट डायरेक्टर की लिस्ट में भी शामिल है। यह ऐसी जिम्मेदारी है, जिस पर अभी तक सिर्फ 100 लोग ही रह चुके हैं। अमित का नाम इन 100 लोगों की सूची में शामिल है।

अपने प्रमोशन से उत्साहित हैं अमित


अंतरिक्ष एजेंसी नासा में अपने एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर पद पर प्रमोशन से अमित काफी खुश हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि इस नई जिम्मेदारी से मुझे चांद से मंगल ग्रह पर आगे की रणनीति को आकार देने में मदद करेगी। मुझे हमेशा से मानव अंतरिक्ष उड़ान में जो भी संभव है उसकी सीमाओं का आगे विस्तार करना है।

चीन से पहले चांद पर पहुंचने की जल्दी में ट्रंप प्रशासन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नासा प्रमुख डफी चीन से पहले चंद्रमा पर पहुंचना चाहते हैं। दोनों इसके लिए गंभीर हैं और इसी के लिए अमित की नियुक्ति की गई है। अमित की ये नियुक्ति बताती है कि नासा के लिए चांद पर वापसी और आर्टेमिस मिशन बड़ी प्राथमिकता है।

जीत चुके हैं सिल्वर स्नूपी अवॉर्ड

सिल्वर स्नूपी अवार्ड अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा उन लोगों को दिया जाता है, जिनके कंधों पर मिशन की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी होती है। यह मिशन की सफलता और सुरक्षा में अहम भमिका निभाते हैं। अमित को यह सम्मान दिया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें ‘आउटस्टैंडिंग लीडरशिप मेडल‘ से सम्मानित किया जा चुका है। यह अवॉर्ड उन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की 50वीं एक्सपेडिशन के दौरान लीड फ्लाइट डायरेक्टर के तौर पर बेहतरीन काम करने के दिया गया था।

American Airlines ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के कपड़ों पर यात्रा करने से रोका, विमान में बैठने से पहले शर्ट के बटन लगाने का दिया फरमान

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #NASA

First Published: Sep 06, 2025 11:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।