Gold Silver Price News : क्या Gold-Silver में निवेश से हो सकती है बंपर कमाई!
Gold Silver Price News : कमोडिटी बाजार में आज प्रियंक उपाध्याय ने बुलियन कॉम्प्लेक्स और नेचुरल गैस में तेजी की रणनीति सुझाई। उन्होंने गोल्ड को 97,850 पर खरीदने की सलाह दी, लक्ष्य 98,500 और स्टॉप लॉस 97,500 रखा। नेचुरल गैस में भी खरीदारी की राय दी गई, 290–288 के दायरे में बाय करें, लक्ष्य 310 और स्टॉप लॉस 280 होगा। सिल्वर को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें मजबूत तेजी बनी हुई है और यह 1,20,000 तक जा सकता है। डिप्स पर खरीदारी की सलाह दी गई। वहीं कॉपर में 870–875 पर सपोर्ट मिलने की संभावना जताई और 910 तक की रफ्तार की उम्मीद जताई।