Credit Cards

मार्केट्स

Angel One का शेयर 15% भागा, क्या अब मौका है!

Angel One Shares: एंजल वन के शेयरों में आज 20 अगस्त को बंपर तेजी आई। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 15 फीसदी उछलकर 2,715 रुपये के भाव पर पहुंच गए। पिछले 4 दिनों से लगातार कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है। इस दौरान यह शेयर करीब 27.5 फीसदी बढ़ चुका है। हालांकि इस तेजी के बाववूद कंपनी का शेयर अभी भी अपने 52-वीक हाई से करीब 33 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है