Budget Share Market: बजट से पहले शेयर बाजार को किस बात का डर सता रहा है?
इस साल 1 फरवरी को बजट आने वाला है लेकिन उससे पहले मार्केट बेहाल है। कोफोर्ज और कुछ नतीजों को छोड़ दें तो किसी भी कंपनी ने बेहतर नतीजे जारी नहीं किए हैं। आमतौर पर बजट से पहले लोगों में डर फैल जाता है जो इस साल भी साफ नजर आता है। और बजट में जब वो नेगेटिव खबर नहीं आती है तो भी मार्केट बढ़ जाता है। जैसे इस बार डर है कि कहीं बजट में कोई स्पेशल टैक्स को नहीं लगाया जाएगा। अगर कोई टैक्स नहीं बढ़ाया जाता है तो बाजार के लिए पॉजिटिव रहेगा। जानिए शेयर बाजार पर किन चीजों का असर होगा?