Dhanteras Silver Buying: 999 vs 925, कौनसी चांदी होती है शुद्ध
Thing to Know Before Buying Silver | फेस्टिवल सीजन की रौनक के बीच बाजारों में सोने-चांदी की खरीदारी काफी हो रही है। देश में धनतेरस और दिवाली जैसे शुभ मौकों पर चांदी के सिक्के, ज्वेलरी और बार की मांग में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि 999 और 925 सिल्वर में फर्क क्या है। साथ ही कौनसी चांदी खरीदना ज्यादा फायदेमंद होता है। साथ ही खरीदारी करते समय जीएसटी (GST) कितना देना होता है।