5 साल की बेटी ने मां को लगाया चूना, 2.47 लाख रुपये की Amazon से की खरीदारी

US: अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक मां को अपनी 5 साल की बेटी को अपना मोबाइल फोन देना काफी महंगा पड़ गया। बेटी ने मां के मोबाइल से एमेजॉन प्लेटफॉर्म के जरिए अपने लिए लाखों रुपये के खिलौने खरीद डाले। इसमें 10 खिलौना मोटरसाइकिल, एक खिलौना जीप और 10 जोड़े काउगर्ल बूट शामिल हैं। हालांकि मां ने बाद में कुछ ऑर्डर कैंसिल कर दिए

अपडेटेड Apr 03, 2023 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
मां ने बेटी के बहलाने के लिए अपना फोन दे दिया। जिससे 5 साल की बेटी ने बड़ी मात्रा में खिलौने खरीद लिया

US: 5 साल की बेटी जब ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे तो सुनकर शायद आपको आश्चर्य होगा। लेकिन हम आपको एक सच्ची घटना बता रहे हैं। अमेरिका के मैसाचुसेट्स (Massachusetts) में एक 5 साल की बेटी ने लाखों रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। जब मां को इस बारे में पता चला तो उसके पैरों तले जमीन धंस गई। दरअसल अमेरिकी महिला जेसिका नून्स (Jessica Nunes) जब अपने घर आ रही थी तो रास्ते में उनकी बेटी रोने लगी। ऐसे में महिला ने कार में ही बेटी को बहलाने के लिए अपना फोन थमा दिया। इसके बाद जेसिका को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

WJAR की रिपोर्ट के मुताबिक, जेसिका की बेटी Lila ने पिछले महीने मां के अकाउंट के जरिए 3000 डॉलर का सामान एमेजॉन से ऑर्डर किया। इस शॉपिंग कार्ट में खिलौने और 10 जोड़ी काऊगर्ल जूते थे।

महिला ने सुनाई आपबीती


जेसिका नून्स ने NBC 10 न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि जब मैं एमेजॉन की ऑर्डर हिस्ट्री पर गई तो मुझे पता चला कि किसी ने 10 खिलौना मोटरसिकिल, 1 खिलौना जीप और महिलाओं के 7 नंबर के 10 जोड़ी काऊगर्लबूट के ऑर्डर दिए गए थे। जिनमें से बाइक और जीप की कीमत 3180 डॉलर थी। वहीं अकेले बूट की कीमत 600 डॉलर थी। बेटी की मां ने कहा कि बच्ची ने एमेजॉन के Buy Now पर क्लिक कर दिया। सौभाग्य से जेसिका आधी मोटरसाइकिल और काऊगर्लबूट को आर्डर कैसिंल करने में कामयाब रही। बाकी बची 5 मोटरसाइकिल और टू सीटर बच्चों की जीप की डिलीवरी शायद बेटी को मिल चुकी थी।

अमेरिका में तूफान का कहर, बर्फ में दबकर 13 लोगों की मौत

बेटी को नहीं मिली डांट फटकार

महिला ने बातचीत करते हुए कहा कि मेरे लिए आश्चर्य की बात ये है कि बेटी ने मुझसे एक मोटरसाइकिल की बात की थी। उसने 10 क्यों ऑर्डर कर दी। मां जेसिका ने इस बातचीत में आगे कहा कि उन्होंने इस मामले में बेटी कोई डांट फटकार नहीं लगाई। जेसिका ने कहा कि वास्तव में बेटी की ओर से किए गए ऑर्डर नॉन रिफंडबल थे। लेकिन एमेजॉन कंपनी को अपनी हालत बताई। ऐसे में कंपनी आधे ऑर्डर कैंसिल करने के लिए राजी हो गई।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 03, 2023 3:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।