US: 5 साल की बेटी जब ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे तो सुनकर शायद आपको आश्चर्य होगा। लेकिन हम आपको एक सच्ची घटना बता रहे हैं। अमेरिका के मैसाचुसेट्स (Massachusetts) में एक 5 साल की बेटी ने लाखों रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। जब मां को इस बारे में पता चला तो उसके पैरों तले जमीन धंस गई। दरअसल अमेरिकी महिला जेसिका नून्स (Jessica Nunes) जब अपने घर आ रही थी तो रास्ते में उनकी बेटी रोने लगी। ऐसे में महिला ने कार में ही बेटी को बहलाने के लिए अपना फोन थमा दिया। इसके बाद जेसिका को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
WJAR की रिपोर्ट के मुताबिक, जेसिका की बेटी Lila ने पिछले महीने मां के अकाउंट के जरिए 3000 डॉलर का सामान एमेजॉन से ऑर्डर किया। इस शॉपिंग कार्ट में खिलौने और 10 जोड़ी काऊगर्ल जूते थे।
जेसिका नून्स ने NBC 10 न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि जब मैं एमेजॉन की ऑर्डर हिस्ट्री पर गई तो मुझे पता चला कि किसी ने 10 खिलौना मोटरसिकिल, 1 खिलौना जीप और महिलाओं के 7 नंबर के 10 जोड़ी काऊगर्लबूट के ऑर्डर दिए गए थे। जिनमें से बाइक और जीप की कीमत 3180 डॉलर थी। वहीं अकेले बूट की कीमत 600 डॉलर थी। बेटी की मां ने कहा कि बच्ची ने एमेजॉन के Buy Now पर क्लिक कर दिया। सौभाग्य से जेसिका आधी मोटरसाइकिल और काऊगर्लबूट को आर्डर कैसिंल करने में कामयाब रही। बाकी बची 5 मोटरसाइकिल और टू सीटर बच्चों की जीप की डिलीवरी शायद बेटी को मिल चुकी थी।
बेटी को नहीं मिली डांट फटकार
महिला ने बातचीत करते हुए कहा कि मेरे लिए आश्चर्य की बात ये है कि बेटी ने मुझसे एक मोटरसाइकिल की बात की थी। उसने 10 क्यों ऑर्डर कर दी। मां जेसिका ने इस बातचीत में आगे कहा कि उन्होंने इस मामले में बेटी कोई डांट फटकार नहीं लगाई। जेसिका ने कहा कि वास्तव में बेटी की ओर से किए गए ऑर्डर नॉन रिफंडबल थे। लेकिन एमेजॉन कंपनी को अपनी हालत बताई। ऐसे में कंपनी आधे ऑर्डर कैंसिल करने के लिए राजी हो गई।