अमेरिका (America) में एक बार फिर बर्फीले तूफान (Snow storm) का कहर जारी है। इस तूफान से 13 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। हजारों घरों की बिजली गुल हो गई है। लोगों को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कैलिफोर्निया (California Snow storm) राज्य के 13 शहरों में बर्फीले तूफान के चलते इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने अभी एक और तूफान आने की आशंका जताई है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, और कनेक्टिकट में 10 इंच तक बर्फबारी की आशंका जताई है।
फिलहाल अमेरिका में आए इस तूफान से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई प्रमुख सड़के बर्फ से ढक गई हैं। जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। सार्वजनिक पार्क बंद कर दिए गए हैं। लोग घरों के भीतर कैद हो चुके हैं।
बर्फबारी से लोगों की बढ़ी मुसीबत
कैलिफोर्निया में हेस्पेरिया शहर के पास हाइवे 138 के चारों ओर पेड़ और बर्फ की वजह जगह-जगह रोड ब्लॉक हो गया है। इसी तरह लांस एंजिल्स में स्नोफॉल की वजह से हाइवे 39 को बंद कर दिया गया है। बर्फबारी की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इस वजह से खाने-पीने के सामानों का भी संकट पैदा हो गया है। लोगों को आवश्यक दवाइयों के लिए भी कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक अनुमान के मुताबिक बर्फबारी और तूफान की वजह से दस लाख से ज्यादा लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली के खंभे से टकराई कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में भारी बारिश के कारण एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे एक शख्स की मौत हो गई है। जबकि कार पानी में डूब गई है। अमेरिका में इन दिनों कड़क पड़ रही है। बिजली नहीं होने से घरों को गर्म करना काफी मुश्किल हो गया है।