Bomb Cyclone in US: पिछले कुछ दिनों से बर्फीले तूफान (Snow Storm) के चलते अमेरिका (America) में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। बर्फीले तूफान (Snow Storm) के कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। ग्रेट लेक्स से मैक्सिकन सीमा के साथ रियो ग्रांडे तक फैले एक बड़े शीतकालीन तूफान ने अब तक पूरे अमेरिका में कम से कम 65 लोगों की जान ले ली है। बर्फीले तूफान की वजह से लोगों के घर बर्फ में ढक गए हैं। हजारों उड़ानें रद्द (Flight Cancel) कर दी गई हैं।
इस बॉम्ब साइकलोन (Bomb Cyclone) को सदी के सबसे बड़े बर्फीले तूफानों में से एक माना जा रहा है। इस बर्फीले तूफान ने वहां के लोगों के जीवन को तो अस्त-व्यस्त कर दिया है। इतना ही नहीं इस बर्फीले तूफान ने दुनिया के सबसे ऊंचे झरनों में से एक नियग्रा फॉल्स (Niagara Falls) को भी जमा दिया है।
सोशल मीडिया पर जमे हुए नियग्रा फॉल्स के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। नियाग्रा फॉल्स अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर और कनाडा के आंटोरिया बॉर्डर पर स्थित है। यह बफेलो (Buffalo) शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर है। यह इलाका बर्फीले तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इन इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।
यहां तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने के कारण नियाग्रा फॉल्स में पानी की चादर बर्फ में बदल गई है। वहां का नजारा अब किसी विंटर वंडरलैंड (Winter Wonderland) जैसा हो गया है। कड़कड़ाती सर्दी में भी लोग वहां जाकर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। दुनिया का सबसे ऊंचा झरना पानी के ज्यादा विस्तार की वजह से कभी भी पूरी तरह से नहीं जमता है।
नियाग्रा फॉल्स में हर सेकंड 3,160 टन पानी बहता है। जो 32 फीट प्रति सेकंड के हिसाब से गिरता है। नौ साल पहले 2014 में झरने का पानी भी हवा में बर्फ बन गया था। तापमान -12 डिग्री होने के कारण आगे की तरफ नदी पूरी तरह से जम गई थी। इसके बाद आइसब्रेकर नावों से नदी में बर्फ की कटाई की गई थी।
अमेरिका में लाखों लोग सर्द रात में बिना रोशनी के रहने को मजबूर हैं, क्योंकि कि बिजली सुविधा मिलनी बंद हो चुकी है। लाखों लोगों को बर्फ गर्म कर पीने लायक पानी बनाना पड़ रहा है, क्योंकि पानी जम चुकी है। सोशल मीडिया पर इस इलाके की तस्वीरें और वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रही हैं।