Passengers Fight in Bangkok To India Flight: आपने अभी तक ट्रेन और बसों में सीट को लेकर यात्रियों के बीच बहस या मारपीट करते देखे होंगे। लेकिन अब ये झड़के आसमान में भी देखने को मिल रहे हैं। जी हां, एक प्लेन में यात्रियों के बीच झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बैंकॉक से भारत आ रही फ्लाइट में भारतीय यात्री न सिर्फ झगड़ा करने लगे, बल्कि उनमें जमकर मारपीट भी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकॉक से कोलकाता (Bangkok to Kolkata Flight) आ रही ‘थाई स्माइल एयरवेज (Thai Smile Airways)’ की फ्लाइट में सवार कुछ भारतीय यात्रियों के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में हाथापाई हुई थी।
फ्लाइट के अंदर हाथापाई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें कुछ सहयात्री एक व्यक्ति को कई बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। फ्लाइट में सवार एक यात्री के अनुसार, घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान एयरपोर्ट से उड़ान भरने ही वाला था। व्यक्ति अपनी मां के साथ कोलकाता आ रहा था।
यात्री ने दी पूरी जानकारी
कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई को घटना के बारे में जानकारी दी। यात्री ने बताया कि उन्हें अपनी मां की चिंता हो रही थी, क्योंकि जहां हाथापाई हुई वह उस सीटे के पास बैठी थीं। बाद में अन्य यात्रियों और विमान के चालक दल ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत कराया। यात्री के मुताबिक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
फ्लाइट मंगलवार तड़के कोलकाता पहुंची। हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल सका है कि फ्लाइट के उतरने के बाद कोलकाता में अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई थी या नहीं। वीडियो में दो यात्री बहस करते दिख रहे हैं। उनमें से एक कहता है, ‘अपने हाथ नीचे करो’ और फिर दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। इसके बाद मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए। ‘थाई स्माइल एयरवेज’ से अभी तक इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क नहीं हो पाया।
बता दें कि इससे पहले इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में एक यात्री और एक एयर होस्टेस के बीच नोकझोंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह वायरल हुआ था। फ्लाइट में खाने के चयन को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी। यह घटना 16 दिसंबर की है। इंडिगो (IndiGo) और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।