Get App

अमेरिकी शख्स ने 5 इंच लंबाई बढ़ाने के लिए दर्दनाक सर्जरी पर खर्च किए 1.35 करोड़ रुपए

5 फुट 5 इंच लंबे मोसेस गिब्सन अपने बचपन से ही अपनी लंबाई को लेकर असुरक्षित महसूस करते थे। अपनी लंबाई बढ़ाने की लिए उन्होंने तमाम तरह की दवाईयां खाईं। यही नहीं लंबे होने के लिए उन्होंने आध्यात्मिक गुरुओं की भी शरण ली लेकिन इनमें से कुछ भी उनके काम नहीं आया। अंत में ही सर्जरी से ही उनके जीवन में खुशियां आईं। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मोसेस गिब्सन ने अपनी सर्जरी के लिए पैसे जुटाने के लिए रात में उबर में ड्राइवर के तौर पर काम किया

अपडेटेड Apr 14, 2023 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
पिछले महीने मोसेस गिब्सन की लंबाई बढ़ाने वाली सर्जरी में उनकी टिबिया ( tibia) और फैबुला (fibula) नाम की हड्डियों को तोड़कर इनको फैलाने के लिए स्क्रू के जरिए एक विशेष फ्रेम से जोड़ दिया गया

एक अमेरिकी व्यक्ति ने सालों तक अपने छोटे कद के लिए उपहास का पात्र बनने के बाद अपनी लंबाई 5 इंच तक बढ़ाने के लिए एक कष्टदाई लंबाई बढ़ाने वाली सर्जरी का सहारा लिया। मिनियापोलिस, मिनेसोटा के एक 41 वर्षीय मोसेस गिब्सन (Moses Gibson) ने एक बेहतर जीवनसाथी की खोज के लिए यह कदम उठाया। सुखद बात यह है कि इस सर्जरी के बाद उनको एक प्रेमिका भी मिल गई। मोसेस गिब्सन अब पहले की तुलना में 5 इंच लंबे हो गए है। उनको उम्मीद है कि वे जून 2023 तक 5 फूट 10 इंच की लंबाई का अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे।

इस तरह की 2 सर्जरियों पर मोसेस गिब्सन ने कुल 1 लाख 65 डॉलर यानी 1.35 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस भारी भरकम खर्च के बाद उनको लंबाई को लेकर लंबे समय से उड़ाए जा रहे उपहास और डेटिंग लाइफ की नीरसता से मुक्ति मिल गई है। उनमें नए आत्मविश्वास का संचार भी हुआ है।

आध्यात्मिक गुरुओं की भी ली शरण 


5 फुट 5 इंच लंबे मोसेस गिब्सन अपने बचपन से ही अपनी लंबाई को लेकर असुरक्षित महसूस करते थे। अपनी लंबाई बढ़ाने की लिए उन्होंने तमाम तरह की दवाईयां खाईं। यही नहीं लंबे होने के लिए उन्होंने आध्यात्मिक गुरुओं की भी शरण ली लेकिन इनमें से कुछ भी उनके काम नहीं आया। अंत में ही सर्जरी से ही उनके जीवन में खुशियां आईं।

सर्जरी के लिए पैसे जुटाने के लिए रात में उबर में ड्राइवर के तौर पर किया काम

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मोसेस गिब्सन ने अपनी सर्जरी के लिए पैसे जुटाने के लिए रात में उबर में ड्राइवर के तौर पर काम किया। पिछले महीने मोसेस गिब्सन की लंबाई बढ़ाने वाली सर्जरी में उनकी टिबिया ( tibia) और फैबुला (fibula) नाम की हड्डियों को तोड़कर इनको फैलाने के लिए स्क्रू के जरिए एक विशेष फ्रेम से जोड़ दिया गया। ये फ्रेम हाईट बढ़ाने वाली डिवाइस का काम करेगा। मोसेस गिब्सन को दिन में 3 बार हाइट बढ़ाने वाली एक एक्सरसाइज करनी होगी। जिसमें ये फ्रेम हड्डियों के दो टूटे सिरों के बीच एक बार में एक मिलीमीटर गैप पैदा करेगा। फिर इस गैप को भरने के लिए दो टूटे हुए सिरों के बीच प्राकृतिक तरीके से नई हड्डी बन जाएगी। इस सर्जरी को बाद मोसेस ने कहा कि दर्दनाक सर्जरी के बावजूद वे इलके परिणामों से खुश हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 14, 2023 5:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।