बांग्लादेश में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। सेना ने वहां पर अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया है। इससे पहले हजारों प्रदर्शनकारी सोमवार को राजधानी ढाका में शेख हसीना के सरकारी आवास में घुस गए और जमकर लूटपाट तथा तोड़फोड़ की। उनके पिता मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को हथौड़ों से तोड़ डाला। यही नहीं पार्टी के कार्यालयों में आग लगा दी गई। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और फिर मुल्क छोड़कर भागने के बाद अब देश की कमान बांग्लादेशी सेना के हाथों में आ गई है। दुनियाभर में इसे तख्तापलट के तौर पर देखा जा रहा है।
मौजूदा समय में सेना ने शांति कायम करने की जिम्मेदारी उठा ली है। इस बीच बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया है। खालिदा जिया कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं। शहाबुद्दीन ने संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन करने का भी ऐलान किया है।
नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस हो सकते हैं अंतरिम सरकार के सलाहकार
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जनवरी 2024 में आम चुनावों के बाद गठित संसद को भंग करने की घोषणा की है। यह निर्णय सेना, नौसेना और वायु सेना प्रमुखों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेताओं और कुछ सिविल सोसाइटी के सदस्यों की बैठक में लिया गया है। बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकार ने कहा कि देश में अंतरिम सरकार का गठन होगा। इस बीच बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के आयोजकों ने नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस (Dr Mohammad Yunus) को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव रखा है। सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में आंदोलनकारियों के नेताओं ने मंगलवार तड़के प्रस्ताव का ऐलान किया। उन्होंने अंतरिम सरकार के लिए एक योजना की रूपरेखा तैयार की है। जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को सलाहकार बनाने का प्रस्ताव रखा है। वहीं, बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमां आज स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे प्रदर्शनकारियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
मोहम्मद यूनुस बन सकते हैं बांग्लादेश के पीएम
तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की तैयारी चल रही है। पीएम की रेस में नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस और पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान शामिल हैं। पूर्व पीएम खालिद जिया जेल से रिहा होंगी। मोहम्मद यूनुस नए अंतरिम PM बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
मोहम्मद यूनुस का जन्म 28 जून, 1940 में हुआ। वह बांग्लादेश के एक सामाजिक उद्यमी, एक बैंकर, एक अर्थशास्त्री और सामाजित नेता हैं। गरीबी उन्मूलन के विशेष प्रयासों के लिए साल 2006 में यूनुस को नोबेल शांति पुरस्कार मिला था। यूनुस ने 1983 में ग्रामीण बैंक की स्थापना की थी जो गरीब लोगों को छोटे कर्ज मुहैया कराता है। बांग्लादेश को अपने ग्रामीण बैंक के जरिए माइक्रोक्रेडिट के लिए दुनियाभर में सराहना हुई है। इसकी वजह से बांग्लादेश में गरीब तबके की एक बड़ी आबादी को अपने जीवन स्तर में सुधार करने में बड़ी मदद मिली है।
कई अवॉर्ड्स से नवाजे गए यूनुस
साल 2009 में डॉ. मोहम्मद यूनुस को यूनाइटेड स्टेट्स प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया था। साल 2010 में उन्हें कांग्रेसनल गोल्ड मेडल दिया गया। इसके साथ ही उन्हें कई और भी अवॉर्ड मिल चुके हैं।