Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News AUGUST 05, 2024 / 9:28 PM IST

Bangladesh Violence Highlights: बांग्लादेश को लेकर PM मोदी के आवास पर बड़ी बैठक, शेख हसीना से मिले NSA अजीत डोभाल

Bangladesh Violence: बांग्लादेश के सेना प्रमुख वेकर-उज-जमान ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और अंतरिम सरकार ही अब देश को चलाएगी। हम देश में शांति लौटाएंगे। हम नागरिकों से हिंसा रोकने की अपील करते हैं। हम पिछले कुछ हफ्तों में हुई सभी हत्याओं की जांच भी करेंगे

Bangladesh Protest Highlights: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसक प्रदर्शनों के चलते सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे शेख हसीना को लेकर एक सैन्य हेलीकॉप्टर ने गणभवन से उड़ान भरी। उस वक्त उनकी बहन शेख रेहाना भी उनके साथ थीं। शेख हसीना का विमान भारत के गाजियाबाद हिंडन एयर बेस पर लैंड कर गया। ऐसा बताया जा रहा है कि वे यहां से लंदन के लिए रवान

Bangladesh Violence: 
भारत में शेख हसीना को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा
Bangladesh Violence: भारत में शेख हसीना को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा
AUGUST 05, 2024 / 8:55 PM IST

Bangladesh Violence: मेघालय में नाइट कर्फ्यू की घोषणा

बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए देश के साथ बॉर्डर राज्य मेघालय ने बांग्लादेश के साथ सीमा पर रात का कर्फ्यू लगा दिया।

बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा, "आज शाम, मैंने बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए एक जरूरी बैठक बुलाई। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, DGP, BSF के IG मौजूद थे। हमने फैसला किया कि आज रात से बांग्लादेश के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। यह कर्फ्यू स्थिति में सुधार होने तक रोजाना शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक जीरो पॉइंट से भारतीय क्षेत्र के अंदर या अंतरराष्ट्रीय सीमा पोल तक केवल 200 मीटर तक लागू किया जाएगा।''

    AUGUST 05, 2024 / 8:45 PM IST

    Bangladesh Violence: बांग्लादेश को लेकर PM मोदी के आवास पर बैठक

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर PM मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर, NSA अजीत डोभाल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक कर रहे हैं। इससे कुछ देर पहले हिंडन एयर बेस पर NSA ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की।

      AUGUST 05, 2024 / 8:27 PM IST

      Bangladesh Violence: अजीत डोभाल से क्या हुई चर्चा?

      सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंडन एयर बेस पर बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और भविष्य की कार्रवाई पर भारत के NSA अजीत डोभाल के साथ चर्चा की। मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने हर पूर्वी सेक्टर में अपने कर्मियों को अलर्ट पर रखा है।

        AUGUST 05, 2024 / 8:14 PM IST

        Bangladesh Violence: पश्चिम बंगाल पुलिस की एडवाइजरी

        बांग्लादेश में चल रहे तनाव और हिंसा के देखते हुए, पश्चिम बंगाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। X पर एक पोस्ट में पुलिस ने कहा, "पड़ोसी बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, हमने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट और वीडियो देखे हैं, जो तनाव और अशांति पैदा कर सकते हैं। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें, उत्तेजक वीडियो शेयर न करें, फर्जी खबरों के जाल में न फंसें। राज्य प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। शांत रहें और शांति बनाए रखें।"

          AUGUST 05, 2024 / 8:07 PM IST

          Bangladesh Violence: शेख हसीना को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा

          न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि NSA अजीत डोभाल और दूसरे वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। भारतीय वायु सेना और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां ​​उन्हें सुरक्षा दे रही हैं और उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है।

            AUGUST 05, 2024 / 8:01 PM IST

            Bangladesh Violence: बांग्लादेश के सेना प्रमुख छात्र और शिक्षकों से मिलेंगे

            सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज-जमान ने कहा कि वह ढाका में छात्र-शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने देश संबोधित करते हुए कहा कि शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश के लिए अंतरिम सरकार बनाई जाएगी।

              AUGUST 05, 2024 / 7:09 PM IST

              Bangladesh Violence: फिलहाल भारत में ही रुकेंगी शेख हसीना

              शेख हसीना को राजनीतिक शरण देने के संबंध में ब्रिटेन की तरफ से कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहा हैं कि वे फिलहाल भारत में ही रुकेंगी। The Hindu ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन में शरण के लिए अनुरोध किया है और उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं, जिनके पास ब्रिटेन की नागरिकता है।

                AUGUST 05, 2024 / 7:07 PM IST

                Bangladesh Violence: फिलहाल भारत में ही रुकेंगी शेख हसीना

                शेख हसीना को राजनीतिक शरण देने के संबंध में ब्रिटेन की तरफ से कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहा हैं कि वे फिलहाल भारत में ही रुकेंगी।

                  AUGUST 05, 2024 / 7:03 PM IST

                  Bangladesh Violence: PM मोदी को दी स्थिति की जानकारी

                  न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश की स्थिति के बारे में जानकारी दी। इससे कुछ देर पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का विमान भारत के गाजियाबाद हिंडन एयरबेस पर उतरा है।

                    AUGUST 05, 2024 / 6:56 PM IST

                    Bangladesh Violence: PM मोदी ने बुलाई इरमजेंसी बैठक

                    बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना के भारत में पहुंचते ही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। कुछ देर बाद में ये बैठक शुरू होगी।

                      AUGUST 05, 2024 / 6:53 PM IST

                      Bangladesh Violence हिसाने के विमान पर IAF ने रखी पूरी नजर

                      सूत्रों ने बताया बांग्लादेश के C-130 विमान के इंडियन एयर स्पेस में घुसते ही भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और कुछ देर तक उस पर नजर रखी। भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी।

                        AUGUST 05, 2024 / 5:15 PM IST

                        Bangladesh Violence: चीफ जस्टिस के आवास पर तोड़फोड़

                        प्रदर्शनकारी मुख्य न्यायाधीश के आवास पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। कई लोग हेयर रोड नंबर 19 स्थित मुख्य न्यायाधीश के आवास की चारदीवारी पर चढ़ रहे थे। अंदर से चिल्लाने और तोड़फोड़ की आवाजें आ रही थीं।

                          AUGUST 05, 2024 / 4:55 PM IST

                          Bangladesh Violence: बांग्लादेश में आर्मी चीफ सरकार बनाएंगे या केयर टेकर रहेंगे

                          सोमवार को बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकर-उज-जमान ने कहा कि वह सराकर में अंतरिम सरकार बनाएंगे। इससे पहले शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग गईं। आर्मी जनरल ने कहा, "मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।" हालांकि अभी तक यह पूरी तरह साफ नहीं है कि आर्मी चीफ खुद सरकार बनाएंगे या केयरटेकर की तरफ काम करेंगे। वैसे इतना साफ है कि बांग्लादेश में फिलहाल अंतरिम सरकार बनेगी।

                            AUGUST 05, 2024 / 4:48 PM IST

                            Bangladesh Violence: शेख हसीना लंदन के लिए निकलीं

                            बांग्लादेश की पीएम अपने पद से रिजाइन करके देश से भाग चुकी हैं। अब वह भारत होते हुए लंदन निकल चुकी हैं। CNN-News 18 के मुताबिक अब वह लंदन के रास्ते में हैं। पहले यह माना जा रहा था कि वह फिनलैंड जा सकती हैं। लेकिन फिर उनका विमान भारत में अगरतला होते हुए दिल्ली की तरफ आया। और अब वह लंदन के लिए निकल चुकी हैं।

                              AUGUST 05, 2024 / 4:28 PM IST

                              Bangladesh Violence: दिल्ली की ओर बढ़ रहा शेख हसीना का विमान

                              भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​बांग्लादेश से लगी भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर से कॉल साइन AJAX1431 वाले C-130 विमान की निगरानी कर रही हैं और यह दिल्ली की ओर जा रहा है। माना जा रहा है कि शेख हसीना और उनके दल के कुछ सदस्य इस विमान में हैं।

                              न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि C-130 विमान के भारत में रनवे पर लगभग 05:00-05:15 बजे पहुंचने की उम्मीद है। बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान पटना पार कर यूपी-बिहार बॉर्डर के करीब पहुंच गया है। शीर्ष सुरक्षा अधिकारी स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं। सभी राडार एक्टिव हैं और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

                                AUGUST 05, 2024 / 4:16 PM IST

                                Bangladesh Violence: शेख हसीना के दफ्तर को लगाई आग

                                प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के धानमंडी 3/A स्थित अवामी लीग अध्यक्ष शेख हसीना के दफ्तर में आग लगा दी। प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे हैं। शेख हसीना ने सोमवार को हिसंक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपनी बहन के साथ देश छोड़ दिया है। अभी खबर है कि वह भारत के रास्ते लंदन निकलेंगी। हसीना दोपहर में एक हेलीकॉप्टर से ढाका से पश्चिम बंगाल बॉर्डर से भारत पहुंचीं।

                                  AUGUST 05, 2024 / 4:12 PM IST

                                  Bangladesh Violence: प्रधानमंत्री आवास में घुसे हजारों लोग

                                  बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हजारों प्रदर्शनकारी सोमवार को प्रधानमंत्री आवास में घुस गए। हालांकि, हसीना इससे पहले ही अपनी बहन के साथ देश छोड़ कर निकल गईं। अभी ऐसा बताया जा रहा है कि वे भारत के जरिए लंदन जा रही हैं।

                                  बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सैन्य कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए राजधानी की तरफ मार्च किया। हजारों प्रदर्शनकारी राजधानी ढाका स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में घुस गए और अंदर जमकर हंगामा किया, जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।

                                  इससे पहले बांग्लादेश में कई हफ्तों तक हिंसक प्रदर्शन और सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव का सिलसिला जारी रहा था।

                                  विरोध प्रदर्शन जून के आखिर में शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ था। छात्र सरकारी नौकरियों में आरक्षण को खत्म करने की मांग कर रहे थे। हालांकि, ढाका यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों और पुलिस और सरकार समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था।

                                    AUGUST 05, 2024 / 4:01 PM IST

                                    Bangladesh Violence: शेख हसीना भारत के रास्ते लंदन जा रही हैं

                                    बांग्लादेश सेना के एक करीबी सूत्र ने CNN-News18 को बताया कि शेख हसीना पहले भारत के अगरतला पहुंचीं, जहां से वे लंदन के लिए रवाना होंगी। देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण शेख हसीना अपनी बहन के साथ देश छोड़ कर भाग निकलीं और प्रधानमंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया।

                                      AUGUST 05, 2024 / 3:55 PM IST

                                      Bangladesh Violence: आज रात तक निकाल लेंगे संकट का समाधान

                                      बांग्लादेश के सेना प्रमुख वेकर-उज-जमान ने घोषणा की, “हम विरोध प्रदर्शन करके कुछ भी हासिल नहीं कर पाएंगे। हम अराजकता खत्म कर देंगे। राष्ट्रीय एकता की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने राष्ट्रपति के साथ स्थिति पर चर्चा करने की बात भी कही। उन्होंने आगे कहा, "देश में कर्फ्यू या किसी आपातकाल की जरूरत नहीं, आज रात तक निकाल लेंगे संकट का समाधान।"

                                        AUGUST 05, 2024 / 3:46 PM IST

                                        Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाई जाएगी

                                        बांग्लादेश सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ वेकर-उज-जमान ने कहा है कि प्रधान मंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। सेना प्रमुख ने कहा कि बातचीत के जरिए अंतरिम सरकार बनाई जाएगी।

                                        उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी हत्याओं के अपराधियों को सजा दी जाएगी। वेकर-उज-जमान ने कहा, "देश में शांति और अमन बनाए रखें। हम देश को अच्छे से चलाने में सक्षम होंगे।"

                                          AUGUST 05, 2024 / 3:44 PM IST

                                          Bangladesh Violence: शेख हसीना ने बहन के साथ छोड़ा देश

                                          न्यूज एजेंसी AFP ने कहा कि शेख हसीना और उनकी छोटी बहन शेख रेहाना गणभवन से सुरक्षित निकल गईं। शेख हसीना एक पता दर्ज कराना चाहती थीं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।