Bangladesh Violence: प्रधानमंत्री आवास में घुसे हजारों लोग
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हजारों प्रदर्शनकारी सोमवार को प्रधानमंत्री आवास में घुस गए। हालांकि, हसीना इससे पहले ही अपनी बहन के साथ देश छोड़ कर निकल गईं। अभी ऐसा बताया जा रहा है कि वे भारत के जरिए लंदन जा रही हैं।
बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सैन्य कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए राजधानी की तरफ मार्च किया। हजारों प्रदर्शनकारी राजधानी ढाका स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में घुस गए और अंदर जमकर हंगामा किया, जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।
इससे पहले बांग्लादेश में कई हफ्तों तक हिंसक प्रदर्शन और सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव का सिलसिला जारी रहा था।
विरोध प्रदर्शन जून के आखिर में शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ था। छात्र सरकारी नौकरियों में आरक्षण को खत्म करने की मांग कर रहे थे। हालांकि, ढाका यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों और पुलिस और सरकार समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था।