Indian Woman Raped in UK: ब्रिटेन में भारतीय मूल की 20 वर्षीय युवती से रेप! 'नस्लीय हमला' कर किया बलात्कार, आरोपी CCTV में कैद

Indian woman raped in UK: वेस्ट मिडलैंड्स में 20 वर्षीय एक भारतीय मूल की युवती के साथ बलात्कार किया गया है। इसे पुलिस ने नस्लीय हमला बताया है। इस घटना ने भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। ब्रिटेन में भारतीय महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं पैदा कर दी हैं। CCTV के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
Indian woman raped in UK: ब्रिटेन में भारतीय मूल की लड़की के साथ बलात्कार किया गया है। आरोपी का वीडियो जारी हुआ है

Indian woman raped in UK: यूनाइटेड किंगडम (UK) के वेस्ट मिडलैंड्स में एक 20 वर्षीय भारतीय मूल की युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के अनुसार, महिला पर हमले उसकी 'नस्लीय' पहचान के कारण किए गए। ब्रिटेन पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड में 20 वर्षीय लड़की से उसकी नस्ल के कारण बलात्कार की घटना के बाद एक श्वेत संदिग्ध का पता लगाने के लिए अपील जारी की है। ऐसा माना जा रहा है कि महिला भारतीय मूल की है।

'वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस' के अनुसार उसे शनिवार शाम वॉलसॉल के पार्क हॉल क्षेत्र में सड़क पर एक महिला के संकट में होने की सूचना मिली। पुलिस ने संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए बताया कि इस अपराध को 'नस्लीय हमला' माना जा रहा है।

मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट (DS) रोनन टायरर ने कहा, "यह युवती पर एक बेहद भयावह हमला था। हम अपराधी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमारी टीम साक्ष्य एकत्र कर रही हैं और आरोपी की पहचान करने पर काम कर रही हैं ताकि उसे जल्द हिरासत में लिया जा सके।"

उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने उस समय इलाके में किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखा हो या उसके पास कोई सीसीटीवी फुटेज हो, तो वह जानकारी शेयर करे पुलिस के अनुसार, हमलावर की उम्र लगभग 30 साल है। वह श्वेत पुरुष है। छोटे बाल रखता है। हमले के वक्त वह काले कपड़ों में था।

स्थानीय समुदायों का कहना है कि पीड़िता पंजाबी मूल की महिला है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ सप्ताह पहले पास के ओल्डबरी क्षेत्र में एक ब्रिटिश सिख महिला से भी उसकी 'नस्ल' के कारण बलात्कार किए जाने की घटना सामने आई थी।

डीएस टायरर ने कहा कि फिलहाल दोनों मामलों को आपस में जोड़ा नहीं गया है। वॉलसॉल पुलिस के चीफ सुपरिंटेंडेंट फिल डॉल्बी ने कहा कि समुदाय में भय और चिंता की भावना है। इसलिए इलाके में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी। 'सिख फेडरेशन यूके' ने बताया कि वॉलसॉल की पीड़िता पंजाबी महिला है। आरोपी ने उसके घर का दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। 


ये भी पढ़ें- Indore Molestation: 'महिला क्रिकेटरों को बताकर बाहर जाना चाहिए था'; इंदौर छेड़छाड़ पर कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान

सत्तारूढ़ लेबर पार्टी की सांसद प्रीत कौर गिल ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे बेहद चौंकाने वाला बताया। उन्होंने X पर लिखा, "इस बार वॉल्सॉल में एक और नस्लीय रूप से उत्तेजित बलात्कार की घटना सुनकर मैं बेहद स्तब्ध और दुखी हूं।" इसके अलावा कई और स्थानीय नेताओं ने इस घटना की निंदा की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।