Cryptocurrency Prices Today: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतें आज फिसल गईं हैं। आज यह 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 57,349 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। बिटकॉइन ने हाल ही में करीब 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड हाई लेवल को छुआ था। अब तक इसमें सालाना 99 फीसदी से अधिक की बढोतरी हुई है। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैपिट थोड़ा बढ़कर 2.74 लाख करोड़ डॉलर हो गया है।
दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा सिक्का में 3 फीसदी बढ़कर 4,465 डॉलर पर पहुंच गया। कॉइनडेस्क (CoinDesk) के मुताबिक, Dogecoin की कीमत 5 फीसदी बढ़कर 0.21 डॉलर हो गई। जबकि Shiba Inu 11 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी के साथ 0.000043 डॉलर पहुंच गया। वहीं पिछले 24 घंटे में दूसरी क्रिप्टो जैसे Litecoin, XRP, Polkadot, Uniswap, Stellar, Solana भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
डिजिटल एसेट मैनेजमेंट कॉइनशेयर (CoinShares) के डेटा से पता चलता है कि पिछले कुछ हफ्तों में कीमतों के गिरावट के बावजूद संस्थागत निवेशकों (institutional investors) के इस सेक्टर में आने के बाद क्रिप्टोकरेंसी प्रोडक्ट्स और फंडों ने साल के 11 महीनों में रिकॉर्ड तेजी आई है। वहीं कॉइनशेयर के डेटा के मुताबिक, बिटकॉइन में 5 हफ्तों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई है और इस दौरान 24.7 करोड़ डॉलर की खरीद हुई है। वहीं ईथर में 5 हफ्तों में 2.3 करोड़ डॉलर की खरीद देखने को मिली है। 26 नवंबर तक इस सेक्टर में कुल 9.5 अरब डॉलर की खरीद हुई थी। जो कि अब तक का सबसे हाई लेवल है। साल 2020 में बिटकॉइन में कुल खरीद 6.7 अरब डॉलर था।