UK के नए राष्ट्रपति बनने की दौड़ में ऋषि सुनक एक कदम और आगे पहुंच गए है। सुनक को चौथे राउंड की वोटिंग में भी जीत मिली है। हर राउंड की वोटिंग में सबसे कम वोट पाने वाला कैंडिडेट रेस से बाहर हो जाता है। चौथे राउंड की वोटिंग से केमी बैडलो पीएम बनने की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।