Britain: 3.8 करोड़ रुपए के स्विमिंग पूल को लेकर फिर विवादों में घिरे ऋषि सुनक, देश के कई हिस्से झेल रहे सूखे की मार

पूल के साथ ऋषि सुनक नॉर्थलेर्टन के पास अपने 2 मिलियन पाउंड के जॉर्जियाई जागीर घर में एक जिम और टेनिस कोर्ट भी बना रहे हैं। यह वो घर है, जहां 42 साल के ऋषि सुनक आमतौर पर पत्नी अक्षता मूर्ति और अपने दो बच्चों के साथ वीकेंड बिताते हैं

अपडेटेड Aug 13, 2022 पर 3:27 PM
Story continues below Advertisement
3.8 करोड़ रुपए के स्विमिंग पूल को लेकर फिर विवादों में घिरे ऋषि सुनक

यूके (UK) के प्रधानमंत्री उम्मीदवार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) एक बार फिर अपने काम के बजाय अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। इस बार, विवाद लगभग 400,000 पाउंड (लगभग 3.8 करोड़ रुपए) का है, जो वह अपनी लक्जरी हवेली के अंदर एक स्विमिंग पूल (Swimming Pool) बनाने पर खर्च कर रहे हैं, जबकि इंग्लैंड के कुछ हिस्से सूखे और पानी की कमी से जूझ रहे हैं।

Daily Mail के अनुसार, पूल के साथ सुनक नॉर्थलेर्टन के पास अपने 2 मिलियन पाउंड के जॉर्जियाई जागीर घर में एक जिम और टेनिस कोर्ट भी बना रहे हैं। यह वो घर है, जहां 42 साल के ऋषि सुनक आमतौर पर पत्नी अक्षता मूर्ति और अपने दो बच्चों के साथ वीकेंड बिताते हैं।

दंपति ने पिछले साल हवेली में 12X5 मीटर स्विमिंग पूल बनाने की अनुमति के लिए आवेदन किया था। हाल ही में फिल्माए गए एरियल फुटेज से पता चलता है कि पूल का निर्माण जोरों पर है। ब्रिटेन में लिविंग क्राइसिस को देखते हुए, सोशल मीडिया पर कई लोगों इस पर नाराजदी जताई है।

Johnson & Johnson अगले साल से दुनिया भर में नहीं बेचेगी Talcum Powder, लगे ये संगीन आरोप


दूसरी तरफ ऊर्जा की बढ़ती लागत के कारण रिचमंड में पब्लिक स्विमिंग पूल को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसने आग में घी काम कर दिया है।

सुनक राजनीति में आने और ब्रिटेन के वित्त मंत्री बनने से पहले एक निवेश बैंकर थे। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अरबपति Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। दंपति की निजी संपत्ति अक्सर जांच का मुद्दा बनी रहती है।

इस साल की शुरुआत में, एक राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया, जब यह सामने आया कि मूर्ति को UK में अपने "नॉन डोमिसाइल" टैक्स की स्थिति से लाभ हुआ, जिससे उनकी विदेशी आय को ऐसे समय में टैक्स से बचाया गया, जब ज्यादातर ब्रिटेन के लोगों के लिए टैक्स बढ़ रहे थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 13, 2022 3:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।