इस साल के प्लेन हादसों में अब एक और घटना का नाम जुड़ गया है। ये विमान हादसा अमेरिका में हुआ है। लैंडिंग के दौरान ये प्लेन क्रैश हो गया। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया है। यह विमान एक कमर्शियल इमारत से टकरा गया है। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल हो गए हैं। यह घटना ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन शहर में हुई है। पुलिस ने बताया कि गरुवार दोपहर 2 बजे फोन पर इस घटना की जानकारी मिली है। फौरन फायर ब्रिगेड समेत अन्य टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत और बचाव कार्य में जुट गईं।