Canada Express Entry draws resume : 18 महीने से ज्यादा वक्त के बाद आज कनाडा का सभी प्रोग्राम्स के लिए एक्सप्रेस एंट्री ड्रा फिर से शुरू हो गया है। कनाडा ने दिसंबर, 2020 में पहली बार विदेश से कुशल प्रवासियों को आमंत्रित किया था।
Canada Express Entry draws resume : 18 महीने से ज्यादा वक्त के बाद आज कनाडा का सभी प्रोग्राम्स के लिए एक्सप्रेस एंट्री ड्रा फिर से शुरू हो गया है। कनाडा ने दिसंबर, 2020 में पहली बार विदेश से कुशल प्रवासियों को आमंत्रित किया था।
कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर सीन फ्रेजर ने सीआईसी न्यूज से बातचीत में कहा, “आज, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एक्सप्रेस एंट्री ड्रा (Express Entry draws) आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है और एप्लीकेशंस को मंजूरी देने में हमारे मानकों के तहत 6 महीने लगेंगे। मैं दुनिया भर के कैंडीडेट्स से धैर्य रखने के लिए आभार प्रकट करता हूं, क्योंकि हम एक्सप्रेस एंट्री ड्रा शुरू करने से पहले बैकलॉग को कम करना चाहते थे।” उन्होंने कहा, मैं कुशल वर्कर्स का स्वागत करने के लिए तैयार हूं, क्योंकि इससे कनाडा में लेबर की कमी की समस्या का हल निकलेगा।
फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम (FSWP) और फेडरल स्किल ट्रेड्स प्रोग्राम (FSTP) पर दिसंबर, 2020 से रोक लगी हुई है। कैनेडियन एक्सपीरिएंस क्लास (CEC) पर सितंबर, 2021 से रोक लगी हुई है।
क्या है एक्सप्रेस एंट्री?
एक्सप्रेस एंट्री कनाडा में नई जिंदगी की शुरुआत के उद्देश्य से प्रवासियों के लिए परमानेंट रेजिडेंसी का सबसे तेज और सबसे लोकप्रिय तरीका है।
कनाडा सरकार ने कोरोनावायरस महामारी (coronavirus pandemic) के बीच लगभग 18 महीने पहले विदेश से आकर वहां बसने या इमिग्रेशन पर रोक लगा दी थी। इस महामारी से पूरी दुनिया में ठहराव की स्थिति बन गई थी।
आपके पास एक से ज्यादा गाड़ी है तो एक ही पॉलिसी में सभी होंगी कवर, जानिए क्या है Motor Floater Policy
मंगलवार को, कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर फ्रेजर ने बताया कि उनका देश इमिग्रेशन से जुड़ी आखिरी बंदिश को खत्म कर देगा और 6 जुलाई से एक्सप्रेस एंट्री ड्रा शुरू हो जाएगा।
तीन प्रोग्राम्स के तहत कर सकते हैं अप्लाई
योग्य कैंडीडेट्स को निम्नलिखित प्रोग्राम्स के तहत परमानेंट रेजिडेंसी के उद्देश्य से अप्लाई करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा :
- फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम (Federal Skilled Worker program)
- फेडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्राम (Federal Skilled Trades program)
- कैनेडियन एक्सपीरिएंस क्लास (Canadian Experience Class)
एक्सप्रेस एंट्री कैसे करता है काम
कैंडीडेट्स को देखना होता है कि वह तीन एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम्स में से कम से कम एक के क्राइटीरिया पर खरे उतरते हैं।
कैंडीडेट्स IRCC की वेबसाइट पर अपना एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल अपलोड कर सकते हैं।
कैंडीडेट्स को अपनी उम्र, एजुकेशन, लैंग्वेज स्किल्स और काम के अनुभव के आधार पर एक Comprehensive Ranking System स्कोर मिलता है।
लगभग हर दो हफ्ते के बाद, IRCC ज्यादा स्कोर वालों को परमानेंट रेजिडेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कहता है।
ऐसे लोगों को 60 दिन के भीतर आईआरसीसी पर अपने एप्लीकेशन जमा करनी होती हैं।
IRCC का 6 महीने के भीतर ज्यादातर एप्लीकेशंस को प्रोसेस करने का लक्ष्य है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।