Video: जो बाइडेन के काफिले से टकराई कार, अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सुरक्षित

Video: व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया, "राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी दोनों ठीक हैं।" सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता स्पेशल एजेंट स्टीव कोपेक ने कहा, "आज लगभग 8:09 बजे राष्ट्रपति के काफिले के मार्ग की सुरक्षा करने वाले एक सीक्रेट सर्विस वाहन को विलमिंगटन में एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी।" आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है

अपडेटेड Dec 18, 2023 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
Video: कार ने SUV को टक्कर मारने के बाद एक बंद चौराहे की ओर जाने की कोशिश की

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के काफिले में खड़ी एक SUV कार को एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान बाइडेन अपने कैंपेन सेंटर के दौरे पर थे। घटना में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी जिल बाइडेन सुरक्षित हैं। बाइडेन जब कैंपेन हेडक्वार्टर से अपनी बख्तरबंद SUV की ओर जा रहे थे तभी एक कार ने अमेरिकी खुफिया सेवा के वाहन को टक्कर मार दी। क्षतिग्रस्त SUV का उपयोग राष्ट्रपति की सुरक्षा में मुख्यालय के पास चौराहों पर नाकाबंदी करने के लिए किया गया था।

कार ने SUV को टक्कर मारने के बाद एक बंद चौराहे की ओर जाने की कोशिश की। खुफिया सेवा के कर्मियों ने वाहन को घेर लिया और चालक को वाहन से बाहर निकलकर हाथ ऊपर करने का निर्देश दिया। SUV को टक्कर मारे जाने के बाद बाइडेन रुक गए और उस ओर देखा। इसके बाद वह अपने घर के लिए रवाना हो गए।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया, "राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी दोनों ठीक हैं।" सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता स्पेशल एजेंट स्टीव कोपेक ने कहा, "आज लगभग 8:09 बजे राष्ट्रपति के काफिले के मार्ग की सुरक्षा करने वाले एक सीक्रेट सर्विस वाहन को विलमिंगटन में एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी।" आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।


AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्‍ट्रपति बाइडेन से लगभग 40 मीटर (130 फीट) दूर पास के चौराहे पर खड़ी SUV से एक सेडान के टकराने के कारण हुए जोरदार धमाके के बाद, सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रपति बाइडेन को तुरंत कार में बिठाया। फिर उन्हें विलमिंगटन शहर की इमारत से दूर ले जाया गया।

तमाम पत्रकार कैंपेन सेंटर के बाहर फुटपाथ पर एकत्र हुए थे, जहां राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने कर्मचारियों के साथ डिनर किया था। पत्रकारों ने बाइडेन से सवाल पूछना समाप्त ही किया था, जब उन्होंने दुर्घटना की आवाज सुनी।

इसके बाद बाइडेन समेत सभी लोगों के चेहरे पर अलर्ट हो गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए। उन्होंने डेलावेयर लाइसेंस प्लेट वाली सिल्वर कार को घेर लिया और ड्राइवर पर हथियार तान दिए, जिसने अपने हाथ ऊपर उठा रखे थे।

ये भी पढ़ें- 'शी जिनपिंग 16 जून को कभी नहीं भूल पाएंगे', पूर्व सेना प्रमुख ने सुनाई 2020 गलवान घाटी झड़प की अनसुनी कहानी

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 18, 2023 12:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।