Credit Cards

Caribbean Earthquake: इस देश में कांपी धरती, मचा हड़कंप, सुनामी का अलर्ट, अमेरिकी ने दी चेतावनी

Caribbean sea Earthquake: उत्तरी अमेरिका में कैरीबियन समुद्र के किनारे बसे कई देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग घरों से बाहर निकलने लगे। भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई जा रही है। इसके बाद एजेंसियों ने मैक्सिको, होंडुरास समेत कई देशों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है

अपडेटेड Feb 09, 2025 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
EarthquakeNews: होंडुरास के उत्तरी इलाके में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप 10 किमी गहराई पर आया था।

दक्षिण अमेरिकी देश होंडुरास के उत्तर में 7.5 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके लगे। इससे पूरे इलाके में हड़ंकप मच गया। लेकिन जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (German Research Center for Geosciences) ने बताया कि जीएफजेड ने शुरुआती दौर में भूकंप की तीव्रता 6.89 आंकी थी। बाद में बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर आया था। इसकी तीव्रता 7.5 थी। यू.एस. सुनामी वार्निंग सिस्टम (U.S. Tsunami Warning System) ने कहा कि भूकंप के बाद कैरेबियन सागर और होंडुरास के उत्तर में सुनामी की चेतावनी दी गई है।

एजेंसी ने आगे ये भी कहा कि भूकंप के बाद अमेरिकी अटलांटिक या खाड़ी तट पर सुनामी की आशंका नहीं है। जबकि भूकंप के बाद अमेरिकी सुनामी वार्निंग सिस्टम ने प्यूर्टो रिको और वर्जिन द्वीप समूह के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (United States Geological Survey) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.6 थी। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

सुनामी की लहरें आने की आशंका


अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि सुनामी की लहरें नहीं आएंगी। वहीं प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के कारण केमैन द्वीप, जमैका, क्यूबा, मैक्सिको, होंडुरास, बहामास, बेलीज, हैती, कोस्टा रिका, पनामा, निकारागुआ और ग्वाटेमाला के तटों पर भूकंप के केंद्र से 620 मील के भीतर खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं।

जानिए क्यों आता है भूकंप

धरती के ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिलकर बनी हैं। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं। वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है, जब ये प्लेट्स एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं। ऐसे में जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं, एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर होती हैं। तब ऐसी स्थिति में जमीन हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहा जाता है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।

OMG! अलास्का के पास अचानक हवा में विमान गायब, बेरिंग एयर की फ्लाइट में पायलट समेत 10 लोग थे सवार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।