Human Metapneumovirus or HMPV Outbreak : चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस ने दुनिया भर में जो तबाही मचाई थी, वो अभी तक लोगों को याद है। वहीं नए साल के शुरुआत में ही चीन ने फिर खतरे की घंटी बजा दी है। रिपोट्स की माने तो चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV वायरस तेजी से फैल रही है। वहीं चीन के बाद अब मलेशिया में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों में वृद्धी हुई है. मलेशिया में 2023 के मुकाबले साल 2024 में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के 45 प्रतिशत मामले बढ़े हैं।
बता दें कि चीन के बाद अब मलेशिया में हाल के महीनों में ह्यूमन मेटापनेयूमोवायरस (HMPV) के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। यह जानकारी तब आई है जब चीन में पिछले कुछ हफ्तों से सांस संबधि बीमारियों के मामलों में काफी तेज बढ़े हैं। स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि सांस संबधि किसी भी इंनफेक्शन पर डॉक्टर से सलाह लें। बता दें कि मलेशिया में 2024 में HMPV के 327 मामले सामने आए, जो कि 2023 के 225 मामलों से 45% अधिक हैं।
वहीं भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी शनिवार को इस बढ़ते मामलों पर बैठक आयोजित की। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस स्थिति को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। लोगों को स्वच्छता के उपायों का पालन करने की सलाह दी गई है, जैसे साबुन से हाथ धोना, फेस मास्क पहनना और खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को ढकना शामिल है। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी कहा कि साल के शुरुआत और अंत में सांस संबधि किसी भी इंनफेक्शन में वृद्धि एक सामान्य प्रक्रिया है, और इस समय चिंता की कोई बात नहीं है।
मेटान्यूमोवायरस के लक्षण क्या हैं?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) एक आरएनए वायरस है, जो न्यूमोविरिडे परिवार और मेटान्यूमोवायरस जीनस से संबंधित है. इसे पहली बार 2001 में डच शोधकर्ताओं ने श्वसन संक्रमण वाले बच्चों के नमूनों का अध्ययन करते हुए पाया था. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस मुख्य रूप से खांसने और छींकने से फैलता है. ये संक्रमित लोगों के साथ नजदीकी संपर्क में आने से भी फैल सकता है. इस वायरस से संक्रमति व्यक्ति के अंदर 3 से 5 दिनों में लक्षण दिखने लगते हैं. HMPV के लक्षण कोरोना वायरस (COVID-19) के लक्षणों के जैसे होते हैं।