Covid Updates: कोरोना महामारी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। चीन के महानगर चेंगडू (Chengdu) को मंगलवार से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा यानी कि लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। इससे वहां के 2.1 करोड़ लोगों की आम जिंदगी प्रभावित होगी। अभी तक कोरोना वायरस का प्रकोप चीन के पश्चिमी हिस्से में स्थित इस महानगर में नहीं फैला था लेकिन अब यहां लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। चेंगडू में लॉकडाउन का न सिर्फ वहां के निवासियों बल्कि दुनिया भर की इकॉनमी पर असर दिखेगा। इसकी सबसे बड़ी वजह यहां दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटो कंपनियों की मौजूदगी है।
चीन की Covid Zero नीति के चलते लगेगा लॉकडाउन
बुधवार को चेंगडू में कोरोना् के 157 केसेज सामने आए। और अब चेंगडू में कोरोना के 900 से अधिक केसेज हो चुके हैं। कोरोना से जुड़े आंकड़े स्थानीय स्तर का स्वास्थ्य आयोग जारी करती है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने अपनी कोविड जीरो नीति के चलते यहां लॉकडाउन लगाने का फैसला किया।
मंगलवार की शाम से यहां मास टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। निवासियों को मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थितियों को छोड़ अन्य किसी भी स्थिति में घर से बाहर नहीं निकलना है। ग्रॉसरी के लिए हर दिन परिवार के एक ही शख्स को निकलने की मंजूरी रहेगी। अगर किसी को शहर से बाहर जाना है तो उन्हें 24 घंटे के भीतर का कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करना होगा। कुछ खास वजहों या वायरस की रोकथाम करने वाले कर्मियों को 24 घंटे के भीतर की कोविड टेस्ट रिजल्ट के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर की इजाजत रहेगी।
चीन की जीडीपी में चेंगडू की 1.7% हिस्सेदारी
चेंगडू शहर की चीन की जीडीपी में 1.7 फीसदी हिस्सेदारी है और यह इलेक्ट्रॉनिक्स व गाड़ी कंपनियों के लिए जाना जाता है। यहां टोयोटो मोटर, वीडब्ल्यू चाइना, एप्पल के आईफोन व अन्य डिवाइसेज के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी असेंबल कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप, इंटेल समेत अन्य विदेशी कंपनियां मौजूद हैं। यहां आईपैड तैयार होता है।