Covid Zero की नीति के चलते चीन की मेगासिटी में मंगलवार से लॉकडाउन, इस वजह से पूरी दुनिया होगी प्रभावित

चेंगडू में लॉकडाउन का न सिर्फ वहां के निवासियों बल्कि दुनिया भर की इकॉनमी पर असर दिखेगा।

अपडेटेड Sep 01, 2022 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
Covid Updates: कोरोना महामारी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। चीन के महानगर चेंगडू को मंगलवार से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा यानी कि लॉकडाउन लगा दिया जाएगा।

Covid Updates: कोरोना महामारी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। चीन के महानगर चेंगडू (Chengdu) को मंगलवार से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा यानी कि लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। इससे वहां के 2.1 करोड़ लोगों की आम जिंदगी प्रभावित होगी। अभी तक कोरोना वायरस का प्रकोप चीन के पश्चिमी हिस्से में स्थित इस महानगर में नहीं फैला था लेकिन अब यहां लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। चेंगडू में लॉकडाउन का न सिर्फ वहां के निवासियों बल्कि दुनिया भर की इकॉनमी पर असर दिखेगा। इसकी सबसे बड़ी वजह यहां दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटो कंपनियों की मौजूदगी है।

Covid New Variant: ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट का बढ़ा खतरा, एक्सपर्ट्स से जानें कि कितना खतरनाक है यह

चीन की Covid Zero नीति के चलते लगेगा लॉकडाउन


बुधवार को चेंगडू में कोरोना् के 157 केसेज सामने आए। और अब चेंगडू में कोरोना के 900 से अधिक केसेज हो चुके हैं। कोरोना से जुड़े आंकड़े स्थानीय स्तर का स्वास्थ्य आयोग जारी करती है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने अपनी कोविड जीरो नीति के चलते यहां लॉकडाउन लगाने का फैसला किया।

Parent Pay: दक्षिण कोरिया में बच्चों के जन्म पर हर महीने मिलेंगे 59,000 रुपये, जानिए सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला

मंगलवार की शाम से यहां मास टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। निवासियों को मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थितियों को छोड़ अन्य किसी भी स्थिति में घर से बाहर नहीं निकलना है। ग्रॉसरी के लिए हर दिन परिवार के एक ही शख्स को निकलने की मंजूरी रहेगी। अगर किसी को शहर से बाहर जाना है तो उन्हें 24 घंटे के भीतर का कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करना होगा। कुछ खास वजहों या वायरस की रोकथाम करने वाले कर्मियों को 24 घंटे के भीतर की कोविड टेस्ट रिजल्ट के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर की इजाजत रहेगी।

राष्ट्रपति बिडेन को ये दो भारतीय-अमेरिकी देंगे जरूरी सलाह, एडवाइजरी काउंसिल में हुई नियुक्ति

चीन की जीडीपी में चेंगडू की 1.7% हिस्सेदारी

चेंगडू शहर की चीन की जीडीपी में 1.7 फीसदी हिस्सेदारी है और यह इलेक्ट्रॉनिक्स व गाड़ी कंपनियों के लिए जाना जाता है। यहां टोयोटो मोटर, वीडब्ल्यू चाइना, एप्पल के आईफोन व अन्य डिवाइसेज के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी असेंबल कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप, इंटेल समेत अन्य विदेशी कंपनियां मौजूद हैं। यहां आईपैड तैयार होता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 01, 2022 11:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।