राष्ट्रपति बिडेन को ये दो भारतीय-अमेरिकी देंगे जरूरी सलाह, एडवाइजरी काउंसिल में हुई नियुक्ति

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Jo Biden) अमेरिका के राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर एडवायजरी काउंसिल में दो भारतीय-अमेरिकी एग्जेक्यूटिव्स को भी नियुक्त किया है

अपडेटेड Sep 01, 2022 पर 10:51 AM
Story continues below Advertisement
मनु अस्थाना और मधु बेरीवाल (Image- LinkedIn)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Jo Biden) अमेरिका के राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर एडवायजरी काउंसिल में दो भारतीय-अमेरिकी एग्जेक्यूटिव्स को भी नियुक्त किया है। यह काउंसिल व्हाइट हाउस को इस बात को लेकर सलाह देती है कि क्रिटिकल इंफ्रास्ट्क्चर सेक्टर्स को मजबूत कैसे किया जाए यानी कि यह काउंसिल इंफ्रास्ट्रक्टर सेक्टर को मजबूत करने के लिए अमेरिकी सरकार को सलाह देती है। इस काउसिंल में दो भारतीय एग्जेक्यूटिव मनु अस्थाना (Manu Asthana) और मधु बेरीवाल (Madhu Beriwal) को शामिल किया गया है। इस काउंसिल का गठन वर्ष 2001 में किया गया था।

Multibagger Stock: महज पांच साल में बढ़ा दी 45 गुना पूंजी, इस स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल

कौन हैं मनु अस्थाना?


मनु अस्थाना पीजेएम इंटरनेशनल के सीईओ हैं जो अमेरिका के 13 राज्यों में बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करती है। पीजेएम उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा पॉवर ग्रिड है और उन्हें पॉवर जेनेरेशन ऑपरेशन, कंपटीटिव रिटेल इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रिसिटी और नेचुरल गैस ट्रेडिंग, ऑप्टिमाइजेशन व डिस्पैच और रिस्क मैनेजमेंट में 21 वर्षों का अनुभव है।

Maruti की इलेक्ट्रिक कार नहीं होगी सस्ती, 10 लाख से ऊपर हो सकती है कीमत, चेयरमैन ने किया खुलासा

कौन हैं मधु बेरीवाल?

मधु बेरीवाल इनोवेटिव इमरजेंसी मैनेजमेंट (IEM) की फाउंडर हैं। आईईएम आपदा से निपटने की तैयारी, अमेरिकी सुरक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और साइबर सुरक्षा से जुड़ी सरकारी एजेंसियों को सहयोग करती है। बेरीवाल को सूचना तकनीकी, होमलैंड सिक्योरिटी, नेशनल डिफेंस और डिजास्टव व इमरजेंसी मैनेजमेंट में विशेषज्ञता हासिल है। महिला कर्मियों के मामले में आईईएम अमेरिका की सबसे बड़ी होमलैंड सिक्योरिटी और इमरजेंसी मैनेजमेंट कंपनी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 01, 2022 10:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।