Multibagger Stock: महज पांच साल में बढ़ा दी 45 गुना पूंजी, इस स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल

पांच साल पहले अगर इस कंपनी में आपने एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब तक यह 46 लाख के करीब हो जाता

अपडेटेड Aug 31, 2022 पर 7:18 PM
Story continues below Advertisement
इस हफ्ते सेंसेक्स महज एक फीसदी मजबूत हुआ है लेकिन इसी अवधि में अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज (Ambar Protein Industries) के शेयर करीब 22 फीसदी उछल गए।

Multibagger Stock: बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच एफएमसीजी इंडस्ट्री के एक कंपनी के शेयर में शानदार तेजी का रूझान दिख रहा है। इस हफ्ते सेंसेक्स महज एक फीसदी मजबूत हुआ है लेकिन इसी अवधि में अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज (Ambar Protein Industries) के शेयर करीब 22 फीसदी उछल गए। पिछले कुछ वर्षों में इसने निवेशकों की पूंजी किस कदर बढ़ाई है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि पांच साल में इसके भाव 7 रुपये से 319 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए यानी कि महज पांच साल में निवेशकों की पूंजी 46 गुना बढ़ गई। इसका मतलब हुआ कि पांच साल पहले अगर अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज में आपने एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब तक यह 46 लाख के करीब हो जाता।

Reliance की Pepsi-Coca Cola को टक्कर देने की तैयारी, इन दो ब्रांडों का किया अधिग्रहण

एक साल भाव में दिखी शानदार तेजी


ऐसा नहीं है कि पांच साल की अवधि में ही इसने निवेशकों शानदार मुनाफा दिया है। अगर आपने महज एक साल पहले भी इस स्टॉक में निवेश किया होता तो शानदार रिटर्न हासिल होता। एक साल पहले 6 सितंबर 2021 को बीएसई पर 11.91 रुपये के भाव पर था जो अब बढ़कर 30 अगस्त 2022 को 318.80 पर पहुंच गया यानी कि महज एक साल में ही 27 गुना बढ़ गई। लगातार अपर सर्किट के चलते इसके भाव इस ऊंचाई पर पहुंचे हैं। बीएसई पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक इसका मार्केट कैप 183.31 करोड़ रुपये है। इसका ईपीएश 7.74, P/E 9.97 और P/B 9.60 है।

Maruti की इलेक्ट्रिक कार नहीं होगी सस्ती, 10 लाख से ऊपर हो सकती है कीमत, चेयरमैन ने किया खुलासा

क्या करती है कंपनी

अहमदाबाद में स्थित अंबन प्रोटीन इंडस्ट्रीज की शुरुआत दिसंबर 1992 में हुई थी। यह 'अंकुर' ब्रांड नाम से खाने वाले तेल की बिक्री करती है। इसके वित्तीय स्थिति की बात करें तो जून 2022 तिमाही में कंपनी को 1.34 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था जबकि एक तिमाही पहले यानी कि जनवरी-मार्च 2022 में इसे 3.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था यानी कि तिमाही आधार पर इसका मुनाफा गिर गया। हालांकि सालाना आधार पर इसका नेट प्रॉफिट बढ़ा क्योंकि पिछले वित्त वर्ष की जून 2021 तिमाही में कंपनी को महज 77.28 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 31, 2022 7:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।